शर्ट का कॉलर चमकाने का ये रामबाण तरीका जानते ही आप भी कहोगे वाह…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

White Shirt Collar Cleaning: शर्ट का कॉलर चमकाने का ये रामबाण तरीका जानते ही आप भी कहोगे वाह, हर कोई, चाहे ऑफिस हो या पार्टी, सफेद कपड़े पहनना पसंद करता है. खासकर फॉर्मल अवसरों पर ऑफिस में लोग सफेद शर्ट को काफी अहमियत देते हैं. सफेद शर्ट आपके व्यक्तित्व को निखारती है. लेकिन सफेद कपड़े पहनना भले ही everyone (हर किसी) को पसंद हो, उनकी सफाई सबसे बड़ी समस्या होती है.

यह भी पढ़े : – गांव खेड़े में ये बिजनेस कर कमा सकते हो भाइयों तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

सफेद शर्ट के गंदे कॉलर को साफ करना सभी के लिए एक मुश्किल काम लगता है. कई बार मेहनत करने के बाद भी लोग कॉलर के दाग को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाते हैं. अकेले रहने वाले लोगों के लिए तो कॉलर की सफाई और भी बड़ी समस्या होती है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से कॉलर को साफ करने के लिए आपको ब्रश की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिना किसी मेहनत के दाग को साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – गलियों में हल्ला मचाने जल्द दस्तक देंगी नई Yamaha RX100, देखे दमदार इंजन के साथ में आधुनिक फीचर्स

कुछ ही चीजों से चमकाएं शर्ट का कॉलर

अगर आपके पास हर दिन शर्ट का कॉलर साफ करने का समय नहीं है, तो आप इन आसान टिप्स की मदद से उसे चमका सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले शर्ट को पानी में भिगोकर आधा घंटा के लिए छोड़ दें.

इसके बाद कॉलर पर टूथपेस्ट लगाएं और उस पर 1 चम्मच नमक छिड़कें.

अब कॉलर को हाथ से रगड़ें और पानी से धो लें.

आप देखेंगे कि दाग पूरी तरह से गायब हो गया है.

नींबू और नमक लगाने के बाद आप उस पर कोई भी डिटर्जेंट पाउडर का घोल भी डाल सकते हैं.

एक बार कॉलर साफ करने की इस विधि को अपनाने के बाद, आप इसे हमेशा इस्तेमाल करेंगे. टूथपेस्ट से सफाई करने का ये सबसे अच्छा तरीका है.