Investment Tips: सिर्फ ₹10000 का मासिक निवेश, बना देगा आपको ₹3 करोड का मालिक

By सचिन

Published on:

Follow Us
Investment Tips

Investment Tips: यदि आप इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न लेना चाहते है तो इसके कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इसमें से म्यूचल फंड का ऑप्शन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है और इसीलिए काफी लोग भी इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहे है और आपको बता दें की ऐसा माना जाता है कि लंबी अवधि में ये योजनाएं किसी के पैसे पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देती हैं और ऐसा इसीलिए है क्योंकि यह मिड-कैप और स्मॉल कैप म्यूचल फंड योजनाओं की तुलना में लाफ़ी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ता है वही आपको बता दें की यह एक ऐसा स्मॉल-कैप म्यूचल फंड प्लान है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है फिर चाहे एक साल हो या 3 साल हो या 5 साल हो क्योकि क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अपने इन्वेस्टर्स का पैसा बढ़ाया है।

जानिए इस स्मॉल कैप फंड के बारे में

Investment Tips

यह एक ऐसा स्मॉल-कैप म्यूचल फंड प्लान है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है फिर चाहे इन्वेस्टर्स ने एक साल के लिए या 3 साल के लिए या 5 साल के लिए निवेश किया हो लेकिन क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अपने इन्वेस्टर्स का पैसा हमेशा बढ़ाया है और इस स्मॉल-कैप म्यूचल फंड एसआईपी प्लान ने पिछले छह महीनों के अंदर 22.18% का रिटर्न दिया है और वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निवेशकों को एक साल में 39.64%, तीन साल में 52.58% और पिछले पांच साल में 27% का रिटर्न मिला है वही पिछले सात साल में 25% का रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन गेमिंग पर अब लगेगा 28% GST, इस कंपनी ने की 350 लोगों की छंटनी की तैयारी

जानिए कैसे बनेगें करोड़पति

Investment Tips

म्यूचल फंड के एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार यदि 25 वर्षों में क्वांट स्मॉल-कैप फंड में हर महीने ₹10,000 एसआईपी में निवेश करें तो कोई भी निवेशक करोड़पति बन सकता था और इस फंड ने 25 वर्षों में 14.72% का वार्षिक रिटर्न दिया है इसीलिए 25 साल बाद आपको ₹3,07,06,312 का रिटर्न मिल सकता है और आसानी से करोड़पति बन सकते है लेकिन 25 साल में आप सिर्फ 30 लाख रुपए ही निवेश करेंगें|

यह भी पढ़े – Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने से पहले जाने इसका ताजा भाव, इनकी कीमत में हुआ है बड़ा बदलाव

Disclaimer:- म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ले क्योंकि म्यूचल फंड बाज़ार के जोखिमों के अधीन है इसीलिए इसमें नुकसान होने की संभावना होती है।