Vastu Plant: धन दोगुना करने वाले मनी प्लांट के सरल वास्तु उपाय, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Plant: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन को आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है. घर में मनी प्लांट लगाने से व्यक्ति के धन-दौलत और समृद्धि में वृद्धि होती है. अगर कोई व्यक्ति गुरुवार के दिन मनी प्लांट से जुड़े कुछ सरल उपाय कर ले, तो धन दोगुना होने की मान्यता है. दरअसल, ज्योतिष में गुरु को धन का कारक ग्रह माना जाता है. तो चलिए, जानते हैं गुरुवार के दिन किए जाने वाले मनी प्लांट के कुछ सरल उपाय.

यह भी पढ़े- Central Bank of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन

1. मनी प्लांट लगाने की शुभ दिशा (Auspicious Direction for Planting Money Plant)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. वास्तु में, उत्तर दिशा को कुबेर देवता की दिशा मानी जाती है. इसके अलावा, पूर्व दिशा भी बहुत ही शुभ मानी जाती है.

2. धन वृद्धि के लिए मनी प्लांट पर एक चीज जरूर बांधे (Tie This One Thing to the Money Plant for Increased Wealth)

कई बार ऐसा होता है कि मनी प्लांट लगाने के बाद भी व्यक्ति को धन का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. इसलिए, अगर आप गुरुवार के दिन मनी प्लांट पर पीले रंग का कलावा या लाल रंग का धागा सात बार लपेटते हैं, तो ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे शुक्र का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा और धीरे-धीरे आप देखेंगे कि आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगेगी.

3. हल्दी वाला दूध चढ़ाएं और ग्राम व गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं (Offer Milk with Turmeric and Lentil-Jaggery Prasad)

मनी प्लांट की पत्ती पर चने की दाल और गुड़ रखकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं और बाद में गाय को खिला दें. ये उपाय आपको कम से कम 21 गुरुवार तक करना है. ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. साथ ही, आपका धन भी बढ़ेगा.

4. हरी बोतल में मनी प्लांट लगाएं (Plant Money Plant in a Green Bottle)

इसके अलावा, गुरुवार के दिन हरी बोतल में मनी प्लांट लगाकर घर के किसी भी कमरे में उत्तर दिशा में रखें और हर गुरुवार को इसका पानी बदले और उसमें हल्दी डालें. ऐसा करने से धन की कमी दूर होगी, इसके अलावा अगर आप इसे अपने बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में लगाते हैं, तो उन्हें पढ़ाई में सफलता मिलती है.

ध्यान दें कि ये उपाय सिर्फ जानकारी देने के लिए हैं. इन उपायों को करने से पहले किसी ज्योतिषी या वास्तु विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.