DAP Urea Rate Update: किसानो के लिए राहत की साँस, DAP और Urea के दामों में आयी गिरावट, केंद्र सरकार द्वारा निश्चित किये नए भाव, किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है क्योंकि डीएपी के दामों में भारी गिरावट आई है इसके चलते अब किसानो खाद की किल्लत नहीं होगी। जरूरत के हिसाब से बराबर खाद मिलेंगी साथ ही साथ कम दामों पर उपलब्ध होगी। खेतों में गेहूं की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में अब किसानों को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन हाल ही में देखा गया है कि बाजार में खाद की कमी नजर आ रही है। जिससे किसान भाइयो को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपकी जानकरी के लिए बता दे यदि आप भी कम कीमतों में डीएपी और यूरिया खाद को नहीं खरीद पाए तो इसके लिए आपको सरकारी खाद्य दुकानों पर संपर्क करना होगा इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में और प्रत्येक ब्लॉक में सोसाइटी का निर्माण किया गया है। इसके अलावा आपके डिस्ट्रिक्ट में भी कुछ सरकारी दुकानें हैं जो खाद बेचने का कार्य करते हैं इसके लिए आपको वहां पर अपना आधार कार्ड ले जाना होगा और अपने भूमि की नकल ले जानी होगी उसके बाद आपको वहां से खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसानो को काफी सस्ते दामों में खाद की खरीदी कर सकते है।

केंद्र सरकार द्वारा दाम तय (price fixed by the central government)
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा किसानो के नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी के रास्ते से खाद खरीदना पड़ता है। भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।

जानिए आज के खाद के नए ताजे भाव (Know today’s new fresh rates of fertilizers)
यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
NPK 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)

बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे (These prices will remain without subsidy)
यूरिया- 2.450 रुपए प्रति बोरी (45 किलो) )
NPK 3,291 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
DAP – 4.073 रुपए प्रति बोरी (50 किलो
अगर आप बिना सब्सिडी के ऊपर खाद खरीद रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दामों पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आप को सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जाएगी इसलिए यह खाद महंगा हो जाता है।