Friday, March 31, 2023

Sidharth Shukla: पहली डेथ एनिवर्सरी के दिन सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, हेटर्स के भी निकले आँसू

Sidharth Shukla: पहली डेथ एनिवर्सरी के दिन सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, हेटर्स के भी निकले आँसू,सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) टीवी के उन सितारों में से एक थे जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। ये फैंस की ही जिद थी जो मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बना दिया। आज सिद्धार्थ शुक्ला को गए हुए एक साल पूरा हो चुका है। बीते साल आज के ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम देखने लायक था। गुस्सैल होने के बाद भी फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिल खोलकर प्यार किया।

एक साल बीतने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है जो आज एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर छा गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने ये साबित कर दिया है कि बिग बॉस का ये विनर हमेशा उनके दिलों पर राज करेगा। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।

हेटर्स के भी निकले आँसू

एक यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए लिखा, ‘तुम्हारी यादों के फूलों को मुरझाने नहीं देंगे हम, हमने अपनी आंखें रखी हैं यादों के फूलों में पानी देने के लिए…। मिस यू भाई…।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जाने वाले हो सके तो लौट के आना…।’ एक यूजर ने इमोशनल होते हुए लिखा, ‘मैंने तुम्हारे बारे में काफी कुछ गलत बोला है। मैं तुम पर गुस्सा होता था लेकिन अब मुझे बुरा लगता है। जब मुझे तुम्हारी मौत की खबर मिली तो मेरी आंख में आंसू आ गए थे। वी मिस यू सिद्धार्थ…।’

ब्रम्हकुमारी में पहुंची सिद्धार्थ की माँ

सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी मां ने बीते दिन एक प्रेयर मीट का आयोजन किया था। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मां को ब्रह्मकुमारी के आश्रम में पूजा करते हुए देखा गया। यहां पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने सबके साथ मिलकर अपने बेटे की आत्मा की शांति की दुआ की।

RELATED ARTICLES

Most Popular