यूजर ने कहा Shweta Tiwari को – ‘भूल जाती हो कि एक बेटी की मां हो…’ ब्लैक नाइटी में शेयर की अपनी ऐसी बोल्ड हॉट तस्वीरें टीवी की हॉट मॉम श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता टीवी की उन एक्ट्रेसेस में हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और आज बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। श्वेता एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इसी बीच श्वेता का एक बोल्ड फोटोशूट इंटरनेट पर आग लगा रहा है।
ब्लैक नाइटी में श्वेता ने कराया हॉट फोटोशूट Shweta did a hot photoshoot in black nightie
यूजर ने कहा Shweta Tiwari को – ‘भूल जाती हो कि एक बेटी की मां हो…’ ब्लैक नाइटी में शेयर की अपनी ऐसी बोल्ड हॉट तस्वीरें
श्वेता तिवारी एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच श्वेता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में 42 साल की श्वेता ब्लैक कलर की नाइटी पहने हुए क्लोजअप पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान श्वेता के बाल ओपन हैं। वहीं, तस्वीरों में उनकी हॉटनेस देखकर फैंस के होश उड़े हैं।
फोटोज पर फैंस के आ रहे हैं जमकर कमेंट्स Fans are fiercely commenting on the photos
यूजर ने कहा Shweta Tiwari को – ‘भूल जाती हो कि एक बेटी की मां हो…’ ब्लैक नाइटी में शेयर की अपनी ऐसी बोल्ड हॉट तस्वीरें
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘आप भूल जाती हैं, आप एक बेटी की मां हैं।’ वहीं, एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैडम कौन सी चक्की का आटा खाते हो, हमें भी बताओ।’ एक ने लिखा, ‘आपकी उम्र बढ़ने की जगह घट रही है, शायद।’
लाल साड़ी में ढाया था कहर Wreaked havoc in red saree
(2).jpg)
यूजर ने कहा Shweta Tiwari को – ‘भूल जाती हो कि एक बेटी की मां हो…’ ब्लैक नाइटी में शेयर की अपनी ऐसी बोल्ड हॉट तस्वीरें
बता दें कि हाल ही में 42 साल की श्वेता तिवारी ने हॉट रेड कलर की साड़ी पहन कर फोटोशूट कराया था। फोटोज में श्वेता रेड कलर की सिल्वर बॉडर वाली साड़ी पहने दिखीं थीं। इसके साथ उन्होंने गले में डायमंड का हैवी नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहना था। इस दौरान उनके बाल ओपन थे। इस साड़ी के साथ श्वेता ने लाइट कलर की लिपस्टिक लगाई थी, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।