Business Idea: भारत में हर कोई अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहता हैं और यदि आप भी उन्हीं लोगों में है तो आज हम आपके लिए एक नया शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं और आपको बता दें की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है और इसके प्रोडक्ट की डिमांड हर वर्ग के लोगों में रहती है चाहे फिर गांव हो या शहर इस प्रोडक्ट की हर जगह ही जबरदस्त डिमांड रहती है क्योकि आज हम बात कर रहे हैं साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन के बिज़नेस के बारे में वही आपको बता दें की इस बिजनेस में मशीन की मदद से साबुन बनाई जाती हैं और इसके बाद उन्हें बाजार भेज दिया जाता है।
छोटे शहर में भी शुरू कर सकते है ये बिज़नेस

भारत में कई लोग ऐसे भी है जो हैंड मेड साबुन बनाकर बाजार में बेचते हैं और अच्छी बात ये है कि छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है और आपको तो पता ही होगा की आज के समय में साबुन की डिमांड छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों, कस्बों और गावों में भी काफी ज्यादा होती है और ऐसे में साबुन बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे वाला बिज़नेस साबित हो सकता है क्योकि बहुत कम पैसों में आप साबुन की फैक्ट्री खोल सकते है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत 80 फीसदी लोन लिया जा सकता हैं और मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेने के कई सारे फायदे हैं।
आसानी से ले सकते है लोन
यदि आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको बता दें की साबुन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में कुल 15,30,000 रुपए का खर्चा आएगा और इसमें यूनिट की जगह, मशीनरी, तीन महीने का वर्किंग कैपिटल शामिल रहेगा और इस 15.30 लाख रुपये में से आपको सिर्फ 3.82 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे क्योकि बाकी की रकम आप मुद्रा स्कीम के तहत लोन के तौर पर ले सकते हैं और साबुन बनाने की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 750 वर्ग फीट की जरूरत पड़ेगी और इसमें 500 वर्गफीट ढका हुआ और बाकी बिना ढका हुआ रेहगा वही सभी तरह की मशीनों समेत इसमें 8 तरह के उपकरण की जरुरत पड़ेगी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इन मशीनों को लगाने में कुल 1 लाख रुपए का ही खर्च आएगा।
जानिए साबुन के बाजार की कैटेगरी

लॉन्ड्री सोप (Laundry Soap)
ब्यूटी सोप (Beauty Soap)
मेडिकेटेड सोप (Medicated Soap)
किचन सोप (Kitchen Soap)
परफ्यूम्ड सोप (Perfumed Soap)
आप मांग और बाजार को ध्यान में रखते हुए इनमें से किसी भी कैटेगरी को चुन सकते है और अपने उत्पाद को तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – इस बैंक में करवा लें FD, मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज, जानिए कौन-कौन करवा सकता है FD
हर महीने कर सकते है 50000 रुपए की कमाई
आपको बता दें की केंद्र सरकार के मुद्रा स्कीम प्रोजेक्ट प्रोफाइल के अनुसार आप 1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकते है और इसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी और यदि इस बिज़नेस में सभी तरह के खर्च और अन्य देन दारियों के बाद आपको 6 लाख रुपए सालाना यानी हर महीने 50,000 रुपए का शुद्ध मुनाफा हो सकता है|