Thursday, June 8, 2023
Homeट्रेंडिंगShocking Viral Video:यहां सूरज डूबने से पहले ही उगना शुरू कर देता...

Shocking Viral Video:यहां सूरज डूबने से पहले ही उगना शुरू कर देता है… अंधेरा भी नहीं होता! देखिए इस वीडियो का सीन

Shocking Viral Video:यहां सूरज डूबने से पहले ही उगना शुरू कर देता है… अंधेरा भी नहीं होता! देखिए इस वीडियो का सीन हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे हैरतअंगेज नजारे देखने को मिलते हैं जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल है. हम सभी जानते हैं कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं। जिसके दौरान दिन और रात के समय को विभाजित किया जाता है। वर्तमान में हम जानते हैं कि सूर्य की परिक्रमा के कारण पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं। जहाँ हम दिन में आकाश में सूर्य देखते हैं वहीं रात में चाँद और तारे देखे जा सकते हैं।

surya grahan 25 october 1666655391

Shocking Viral Video

वर्तमान में, पृथ्वी के विभिन्न भागों में हमें सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं। हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें धरती का एक ऐसा छोर देखा जा सकता है। जहाँ सूर्य अस्त होता हुआ दिखाई देता है, परन्तु बिना अस्त हुए वहाँ से आकाश में उदय होने लगता है। ऐसा अद्भुत नजारा देख यूजर्स हैरान रह गए।

sunset 202104207811

सूर्य अस्त होने से पहले उदय होता है
वीडियो वायरल हो जाता है और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाता है। ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से साझा किए जाने पर, कैप्शन में कहा गया कि यह स्थान अलास्का आर्कटिक सर्कल से संबंधित है। जहां जून 2019 के महीने में फोटोग्राफर ने सूर्यास्त और सूर्योदय को कैमरे में कैद किया था. इस वीडियो में हम सूरज को धीरे-धीरे अस्त होते हुए देख सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से डूबने से पहले सूरज अचानक आसमान में उगता हुआ दिखाई दे रहा है.

Shocking Viral Video:यहां सूरज डूबने से पहले ही उगना शुरू कर देता है… अंधेरा भी नहीं होता! देखिए इस वीडियो का सीन

esa 93727500

वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए
वर्तमान में अलास्का के कुछ भागों में दिन और रात बड़े हो रहे हैं। ऐसे में पृथ्वी के घूमने के कारण भले ही सूर्य अस्त होता दिखाई देता हो, लेकिन फिर से उदय होने लगता है। ऐसा नजारा इसलिए देखा जा सकता है क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई है। वहीं, इसी प्रवृत्ति के कारण अलास्का के कुछ शहरों में ऐसी घटनाएं हर साल होती रहती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो इन दिनों सबका खूब ध्यान खींच रहा है.

RELATED ARTICLES