Splendor Plus Bike Offer: सिर्फ 18000 रुपए में खरीदे Top कंडीशन की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक सबसे सस्ती और सबसे धांसू बाइक का इंडिया में दौर हमेशा से ही रहा है। महंगाई के इस जमाने में लोगों की अपने सर्च में कटौती करनी पड़ती है। लोगों को किसी भी चीज को खरीदने से पहले सोचना पड़ता है। वहीं अगर ऑफिस घर से दूर हो होतो काफी दौड़ भाग करनी पड़ती है। इसके लिए बाइक या किसी वाहन का होना जरूरी है। बाइक में इन दिनों सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक के पीछे पड़े हैं। दुनिया में इलेक्ट्रिक बाइक की धूम तो मची हुई है, लेकिन जानकार और समझदार लोग आज भी पेट्रोल बाइक ही खरीदना पसंद करते हैं।
सिर्फ 18000 रुपए में मिल रही चमचमाती बाइक

कम कीमत की हीरो स्प्लेंडर और स्प्लेंडर एनएक्सजी बाइक ऑनलाइन बिकने के लिए लिस्ट हुई है। इन बाइक्स को खरीदने के लिए आपको महज 17 से 20 हजार रूपए तक खर्च करने होंगे। बाइक खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट droom.in पर जाना होगा 2010 मॉडल स्प्लेंडर प्लस 17500 रूपए में बेचने के लिए लिस्ट की गई है। इस वेबसाइट पर और www.bikedekho.com पर बहुत सी सेकंड हैंड बाइक्स मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने बजट को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल सेलेक्ट कर सकते हैं।
Hero Splendor NXG 100cc 2009 Model

हीरो की स्प्लेंडर बाइक को ही अच्छा लुक देकर एनएक्सजी मॉडल उतारा गया था लेकिन इस बाइक को एक समय के बाद बंद करके फिर से उसी फॉर्मेट में निकाला गया। यह बाइक भी काफी पॉपुलर हुई थी हीरो की सभी बाइक्स को रीसेल वेल्यू के चलते लोग खरीदते हैं। बहुत कम मेंटिनेंस के चलते इस कंपनी की बाइक पर भरोसा जताया जाता है। यह बाइक 22 हजार किलोमीटर चली हुई है और फर्स्ट ओनर है। बाइक दिल्ली लोकेशन पर है। ऐसी ही बाइक अपनी लोकेशन पर देखने के लिए आप इस वेबसाइट पर अपनी लोकेशन डालकर सर्च कर सकते हैं।
सिर्फ 18000 रुपए में खरीदे Top कंडीशन की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
Hero Splendor Plus 100cc Bike

हीरो की यह 2010 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक फर्स्ट ओनर है और 17500 रूपए में बिकने के लिए लिस्ट हुई है। यह बाइक पेट्रोल वेरिएंट है और अहमदाबाद लोकेशन पर है। बाइक को खरीदने के लिए सीधे book now बटन दबाना होगा। droom.in पर यह बाइक उपलब्ध है, जो आपके दरवाजे तक डिलीवर की जा सकेगी। बाइक में खास बात ये है कि इसमें न्यू टायर और पूरी तरह से नई जैसी लगती है। एक हाथ रही हुई बाइक का तो वैसे भी कोई मुकाबला नहीं है।