Shimla tourism: इन छुट्टियों पर शिमला की चांदी ! सैलानियों के मन में दुगुना आनंद, जमकर उमड़ी भीड़

By ankushbaraskar07@gmail.com

Published on:

Follow Us
Shimla tourism: इन छुट्टियों पर शिमला की चांदी ! सैलानियों के मन में दुगुना आनंद, जमकर उमड़ी भीड़

Shimla tourism: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. लंबी छुट्टी के चलते ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. शुक्रवार को परशुराम जयंती होने और इस बार दूसरा शनिवार होने के कारण भी शिमला में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. तीन दिनों के लंबे वीकेंड को मनाने के लिए इस बार शिमला की तरफ भारी संख्या में पर्यटक रुख कर रहे हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों में भी काफी उत्साह है.

यह भी पढ़िए :- 5000 रूपये से कम खर्चे में देखने मिलेगा इन जगहों की सुंदर वादियों का नजारा देखे मशहूर पर्यटन स्थल

पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इस बार वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी खासी आमद देखने को मिल रही है. शिमला के लगभग 70 प्रतिशत होटल बुक हैं.

दिल्ली से शिमला घूमने आए रजत कपूर का परिवार रोमांचित

दिल्ली से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आए रजत कपूर ने बताया कि वह पहली बार अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आए हैं. दिल्ली में जहां बहुत गर्मी है, वहीं शिमला का मौसम ठंडा और सुहाना है. वह अपने परिवार के साथ इस मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

रजत कपूर के पिता दिनेश कपूर ने बताया कि पहले वह सिर्फ दो दिन के लिए शिमला घूमने आए थे, लेकिन मौसम इतना सुहाना है कि अब वह रविवार को भी शिमला में ही रुकने का प्लान कर रहे हैं. शिमला के साथ-साथ वह आसपास के इलाकों में भी घूमकर खूबसूरत वादियों का नजारा लेंगे.

यह भी पढ़िए :- अगर आप भी करना चाहते है टैक्स रिजीम में बदलाव ! तो जल्द करे यह काम

पर्यटन कारोबार हिमाचल प्रदेश की जीडीपी का 9% से अधिक

हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 9% से अधिक का योगदान है. राज्य के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा हुआ है. गर्मियों में हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पर्यटन सीजन रफ्तार पकड़ता है. इससे होटल मालिकों के साथ दुकानदारों, घोड़ा चलाने वालों, फोटोग्राफरों, टूरिस्ट गाइडों और टैक्सी ड्राइवरों समेत लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है.