Thursday, June 1, 2023
Homeकाम की बातशराब पिने की चाहत रखने वालो के लिए बुरी खबर, नयी निति...

शराब पिने की चाहत रखने वालो के लिए बुरी खबर, नयी निति के चलते 1 अप्रैल से शराब होगी महंगी, जानिए किन ब्रांड्स की शराब होगी महंगी

शराब पिने की चाहत रखने वालो के लिए बुरी खबर, नयी निति के चलते 1 अप्रैल से शराब होगी महंगी, जानिए किन ब्रांड्स की शराब होगी महंगी, मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। आगामी 1 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने जा रही है। जिससे शराब की कीमतों में इजाफा होना तय है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल ने शनिवार को नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी।

यूपी सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, विदेशी शराब, बीयर, भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल दुकानों के लाइसेंस शुल्क में 10% की वृद्धि की गई है। इतना ही नहीं सरकार ने नई आबकारी नीति में मॉडल दुकानों पर कैंटीन सुविधा चलाने के लिए शुल्क को वर्तमान के दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दिया है।

शराब की कीमतों में हुई वृद्धि

नयी नीति के साथ सरकार ने विदेशी शराब, बीयर, शराब के गोदाम लाइसेंस (BWFL-2A, 2B, 2C) के शुल्क और जमानत राशि में भी वृद्धि की है। मास्टर वेयरहाउस का रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश शराब विक्रेता कल्याण संघ के देवेश जायसवाल ने बताया, ‘लाइसेंस शुल्क में वृद्धि और गोदामों के लाइसेंस के साथ कैंटीन सुविधा चलाने के शुल्क में वृद्धि के कारण अंततः शराब की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी। कीमतें कितनी बढ़ेंगी, इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़े:- कमलनाथ का बड़ा ऐलान, बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रु में सिलेंडर और महिलाओ को हर महीने 1500 रु मिलेंगे

शराब बिक्री के समय सीमा में हुए बदलाव

सरकार ने शराब की बिक्री के समय को वर्तमान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ाकर रात 11 बजे तक बढ़ाने के बावजूद बिक्री के मौजूदा समय में बदलाव नहीं किया है। हालांकि, सरकार ‘विशेष अवसरों’ पर बिक्री का समय बढ़ाने का प्रावधान लाई है।

यह भी पढ़े:- Salman Khan: जान से मारने की धमकी से डरकर Salman Khan ने किया अपनी संपत्ति के वारिश का ऐलान, देखिये कौन है वारिश

कुछ खास मौको पर शराब बिक्री समय को बढ़ाया जायेगा

नयी आबकारी नीति में कहा गया है, ‘खास मौकों पर सरकार की पूर्व अनुमति से बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है। इन ‘विशेष अवसरों’ को परिभाषित किया जाना अभी बाकी है। गौतमबुद्ध नगर के प्राधिकरण क्षेत्र, लखनऊ के नगर निगम क्षेत्र और गाजियाबाद के शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में पांच किलोमीटर के भीतर एक विशेष श्रेणी बनाकर होटल/रेस्टोरेंट और क्लब बार लाइसेंस के लिए शुल्क में वृद्धि की गई है।

RELATED ARTICLES