Shamshera रणबीर कपूर-संजय दत्त की ‘शमशेरा’ OTT पर स्ट्रीम रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। 19 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। थिएटर्स में बायकॉट के शोर के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने लाइफटाइम 42.48 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। सिनेमाघरों में दर्शकों के तरसी ‘शमशेरा’ को अब ओटीटी से उम्मीदें हैं। लिहाजा प्राइम वीडियो पर फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में भी स्ट्रीम किया जा रहा है।
Shamshera
एक्शन ड्रामा ‘शमशेरा’ लॉन्च किया, जिसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर
प्राइम वीडियो ने आज एक्शन ड्रामा ‘शमशेरा’ लॉन्च किया, जिसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ-साथ रोनित बोस रॉय और सौरभ शुक्ला स्ट्रीमिंग सेवा पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल प्रीमियर के बाद, यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ लाइसेंसिंग सौदे से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला यह चौथा शीर्षक है।
Shamshera
फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। Amazon Prime Video के साथ यशराज फिल्म्स की डील के तहत यह बैनर की लगातार चौथी फिल्म है, जो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। इससे पहले ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को भी इसी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया गया।
Shamshera
When and how to watch Shamsera online on OTT OTT पर ऑनलाइन कब और कैसे देखें Shamsera
इस फिल्म को देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। जिसके बाद आप इसे किसी भी वक्त अपने मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।
शमशेरा’ की कहानी Shamshera
‘शमशेरा’ एक एक्शन-पीरियड ड्रामा है। फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है। वह फिल्म में शमशेरा और उसके बेटे बल्ली दोनों के किरदार में हैं। कहानी अंग्रेजों के दौर में है, जहां खमेरन जाति के डाकू-लुटेरों के कबीले और उसके सरदार को अंग्रेजों का दारोगा शुद्ध सिंह धोखे से बंदी बनाकर किले में कैद कर लेता है। सरदार शमशेरा की मौत हो जाती है, जिसके बाद उसका बेटा अपने खमेरन लोगों को आजाद करवाने के लिए दरोगा शुद्ध सिंह (Sanjay Dutt) से पंगा लेता है।
Shamshera
सामूहिक मनोरंजन और एक्शन फिल्म, ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर को दोहरी भूमिका में दिखाया गया है – शमशेरा के रूप में और उनके बेटे, बल्ली के रूप में। फिल्म काजा के काल्पनिक शहर के इर्द-गिर्द घूमती है, एक योद्धा जनजाति जिसे एक क्रूर सत्तावादी शुद्ध सिंह द्वारा कैद, गुलाम और प्रताड़ित किया जाता है। ‘शमशेरा’ अपने कबीले के लिए एक किंवदंती है जो अपने कबीले की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है।
Shamshera
शमशेरा का विरोध और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन shamshera protest and box office collection
फिल्म का कैनवस लार्जर दैन लाइफ है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और इसके अंदाज की तुलना साउथ की ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ 2’ से भी हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘शमशेरा’ ने पहले दिन 9.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड में फिल्म ने 30.42 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म का बजट 183 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म पर हिंदू धर्म के अपमान का भी आरोप लगा। इसमें संजय दत्त के नेगेटिव किरदार शुद्ध सिंह को तिलक, चंदन और शिखा के साथ दिखाए जाने पर लोग भड़क गए थे।