शख्स ने प्रेशर कुकर के अनूठे जुगाड़ से बना ली कॉफी, आईये जाने जुगाड़ की इस अद्बुद्ध कहानी के बारे में…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: शख्स ने प्रेशर कुकर के अनूठे जुगाड़ से बना ली कॉफी, आईये जाने जुगाड़ की इस अद्बुद्ध कहानी के बारे में, जुगाड़ के मामले में भारत के लोगों का कोई सानी नहीं है! ये लोग ऐसे-ऐसे ठिकानों पर जुगाड़ बिठा देते हैं, जहाँ किसी का सोचना भी नहीं होता. हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है, जिसे देखकर आपके भी आंखें चौं चौधी रह जायेंगी.

यह भी पढ़े : – पैसे वाले पेड़ कहलाता है ये महोगनी, किसान ने खेती कर कमाया तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स प्रेशर कुकर से कॉफी बनाते हुए दिखाई दे रहा है. यकीनन आपने इससे पहले इतनी कमाल की कॉफी मशीन नहीं देखी होगी. इस अतरंगी कॉफी के वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े : – 7 सीटर सेगमेंट में गोते लगायेगी न्यू Maruti Suzuki XL7, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

प्रेशर कुकर कॉफी (कुकर वाली कॉफी)

कॉफी बनाने के लिए शख्स द्वारा किया गया ये प्रयोग लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे शख्स ने कुकर में एक कॉफी मशीन फिट कर दी है, जिसकी वजह से कुछ ही पलों में कॉफी बनकर तैयार हो जाती है. इसके लिए सबसे पहले वो एक जग में दूध, चीनी और कॉफी डालता है और फिर उस जग को कुकर से निकलने वाली भाप के लिए बने पाइप में लगा देता है. इसके बाद आप देखेंगे कि कैसे कुकर से सीटी के रास्ते कॉफी बनकर तैयार हो जाती है. वीडियो के अंत में एक लड़का प्रेशर कुकर से बनी कॉफी पीने के बाद उसकी तारीफ करता हुआ दिखाई देता है.

लोगों की प्रतिक्रिया (कुकर वाली कॉफी)

इस प्रेशर कुकर कॉफी वीडियो को इंस्टाग्राम पर india_food_hustle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “अतरंगी कुकर वाली कॉफी. ब्रांडेड कॉफी से भी ज्यादा मजबूत.” इस वीडियो को अब तक 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “हमारे देश में कितने जुगाड़ू लोग रहते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इस वीडियो को देखने के बाद कोस्टा और स्टारबक्स ने अपने सभी आउटलेट बंद कर दिए.” तीसरे यूजर ने लिखा, “भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.”