Business Idea: शख्स ने कागज प्लेट के व्यवसाय से छापे बम्फर पैसे, जाने बिजनेस में पैसा कमाने का राज…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: शख्स ने कागज प्लेट के व्यवसाय से छापे बम्फर पैसे, जाने बिजनेस में पैसा कमाने का राज…जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की आज कल नौकरी कोई नहीं करना चाहता है ऐसे में यदि आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हो तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप कागज की प्लेट बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते है, आईये जाने पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े : – Tata Safari के उड़ते पर काट देंगी Mahindra की ये मिनी स्कॉर्पिओ, जाने सस्ती कीमत

विकी नामक शख्स ने कमाए बिजनेस में खूब पैसे

हम आपको मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक़ बता दे की कागज की प्लेट बनाने वाले शख्स का नाम विकी है उन्होंने मीडिया रिपोर्ट की बात चित में बताया की उनका सपना था कि वह खुद का रोजगार शुरू करें और अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर आत्मनिर्भर बना सकें, इसलिए उन्होंने कागज प्लेट का व्यवसाय शुरू किया।

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की कस्ती डुबाने आयी Mahindra की ये स्टैंडर्ड लुक कार, देखे ब्रांडेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन

कागज़ की प्लेट बिजनेस में लागत और मुनाफा

हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की युवा बिजनेसमैन विकी ने बताया कि इस व्यवसाय में लगभग 5 लाख रुपए की लागत आई है, जिसमें चार मशीन औद्योगिक बिजली और वायरिंग का खर्च शामिल है फिलहाल उनके इस व्यवसाय में चार लोग काम कर रहे हैं और प्रतिदिन उनके छोटे कारखाने में 20 हजार से अधिक कागज के प्लेट तैयार होते हैं और हर महीने लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है।

कम लागत से शुरू करे और तगड़ा मुनाफा कमाए

भाइयो हम आपको बता दे की अगर आप भी ये बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप 80 हजार रुपए की कुल लागत से एक मशीन के साथ कागज प्लेट व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा कर आत्मनिर्भर बन एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।