शख्स ने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लगाया पंखे का अनोखा जुगाड़, देखे वायरल वीडियो

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

शख्स ने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लगाया पंखे का अनोखा जुगाड़, देखे वायरल वीडियो। पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हर कोई इससे परेशान है. गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कुछ लोग अपने खान-पान पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घरों में कूलर और AC लगवा रहे हैं. लेकिन, हर किसी के लिए AC लगवाना संभव नहीं है. ऐसे में एक शख्स ने अपने सस्ते जुगाड़ से एक परंपरागत AC बनाकर सुर्खियां बटोर ली हैं. ये कमाल का जुगाड़ आपके कमरे को भी AC जैसा ठंडा रख सकता है. इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े : – Punch को पंचर कर ने आयी Maruti की ये चार्मिंग लुक कार, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ में पॉवरफुल इंजन

आदमी ने सस्ते जुगाड़ से बनाई परंपरागत AC

गर्मी से बचने के इस सस्ते जुगाड़ में शख्स ने टेबल फैन और ईंटों की मदद से एक इको-फ्रेंडली और परंपरागत AC बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने एक टब में कुछ ईंटें सजाकर रखी हैं और ईंटों के चारों ओर पाइप भी लगाए हैं. पाइप से ईंटों पर पानी गिर रहा है. इसके बाद शख्स ने ईंटों के पीछे एक टेबल फैन रखा है जो हवा दे रहा है. अब इस जुगाड़ की टेक्नोलॉजी से पूरे कमरे में ठंडी हवा चल रही है.

यह भी पढ़े : – Verna को ठोक बजा कर मार्केट से बेदखल कर देंगी नई Honda Amaze, जाने दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स

12 मिलियन व्यूज पा चुका है वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adpdeshpande नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. जुगाड़ से परंपरागत AC बनाने वाले इस शख्स के आइडिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन लोग देख चुके हैं और 1 लाख 73 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 15 किलो का AC. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- वाह! ठंडी हवा वो भी मिट्टी की खुशबू के साथ.