Desi jugaad: शख्स ने बाइक के अनोखे जुगाड़ से कर लिया अद्बुद्ध ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे वायरल वीडियो

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: शख्स ने बाइक के अनोखे जुगाड़ से कर लिया अद्बुद्ध ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे वायरल वीडियो। खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है. ट्रैक्टर के पीछे हल लगा होता है. जब ट्रैक्टर चलता है, तो हल जमीन में चला जाता है और मिट्टी को खोदता है. इसके बाद ही किसान उसमें बीज बोने का काम करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को मोटरसाइकिल पर खेत की जुताई करते देखा है?

यह भी पढ़े : – Access का खेल बिगाड़ देगा Activa 7G का कंटाप लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन के साथ देखिये कीमत

आजकल एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है (मोटरसाइकिल जुताई मशीन वायरल वीडियो), जिसमें वो खेत जोतने के लिए कमाल का जुगाड़ कर रहा है. इस शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को ही ट्रैक्टर बना लिया है! दरअसल, उसने बाइक के पीछे एक छोटा लोहे का हल लगा रखा है. इस जुगाड़ को देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में अपना आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, सभी लोग इस जुगाड़ से सहमत नहीं नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े : – Goat Farming: ये नस्ल की बकरी का पालन कर चंद समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, जाने पूरी डिटेल्स

अकसर इंस्टाग्राम अकाउंट @mia_farms पर चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स को मोटरसाइकिल जुताई मशीन (बाइक से ट्रैक्टर की तरह जुताई करने का वीडियो) चलाते हुए देखा जा सकता है. इससे सख्त मिट्टी को जोता जा रहा है. इसके बाद रोपाई का काम किया जा सकता है. ये जुगाड़ काफी बारीकी से बनाया गया है.

यहाँ देखे वायरल वीडियो

बाइक को बनाया गया ट्रैक्टर!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक के पिछले हिस्से में एक छोटा टिलर यानी हल लगा रखा है. वो लीवर की मदद से उस हल को ऊपर नीचे कर सकता है. हल को नीचे कर के जैसे ही वो बाइक को आगे बढ़ा रहा है, वैसे ही जमीन की जुताई हो रही है. मिट्टी भुरभुरी होकर आसानी से निकल रही है. हालांकि, इस वीडियो को देखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि ये खेतों में काम नहीं करेगा, क्योंकि इससे गहरी जुताई नहीं हो पाएगी. वहीं, वीडियो के कैप्शन से ये साफ है कि ये छोटे खेतों या पौधों के लिए बनाई गई मशीन है.