Desi Jugaad: शख्स ने कबाड़ से बना दी ऑल्टो को लग्जरी एसयूवी, जुगाड़ देख लोग हुए हैरान, देखिए जुगाड़

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

Desi Jugaad: शख्स ने कबाड़ से बना दी ऑल्टो को लग्जरी एसयूवी, जुगाड़ देख लोग हुए हैरान, देखिए जुगाड़, सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप भी काफी हैरान हो जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ऑल्टो को लग्जरी एसयूवी बना दिया। जी हां! इस शख्स ने देसी जुगाड़ की मदद से ऑल्टो को लग्जरी एसयूवी बना दिया, इस कार को किसी ने इतना ऊपर उठा दिया कि देखने वाले कहने लगे कि लगता है भाई साहब ने ट्रक के टायर लगा दिए हैं। जी हां, 800 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि आपको एसयूवी कार भी कम लगेगी।

यह भी पढ़ें :-TVS Apache का धिंगाना मचाने आयी Honda CB Hornet बाइक, जाने धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज

ऑल्टो 800 ने बनाई बेहतरीन एसयूवी

हम भारतीय जुगाड़ में कमाल के होते हैं। हम अपने जुगाड़ से ऐसे कारनामे कर लेते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। हम आपको ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो दिखाने जा रहे हैं। कई बार जुगाड़ से कई ऐसे काम हो जाते हैं जो तकनीक से भी नहीं हो पाते। इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि मॉडिफाइड ‘मारुति 800’ सड़क पर हवा से बातें कर रही है, लेकिन भाई साहब…इस गाड़ी में काफी बड़े-बड़े टायर लगाए गए हैं। और हां, कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ऊंचा किया गया है कि बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसके सामने बौनी नजर आती हैं! यकीन न हो तो नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए।

यह भी पढ़ें :-5G की दुनिया में त्राहि त्राहि मचा देगा Realme 9i 5G स्मार्टफोन, Amazing कैमरा क्वालिटी के साथ मॉडर्न फीचर्स लोगो को चुरायेंगे दिल

शख्स ने कबाड़ से बना दी ऑल्टो को लग्जरी एसयूवी, जुगाड़ देख लोग हुए हैरान, देखिए जुगाड़ यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ऑटोमोबाइल’ का है। मीम्स (automobile.memes) से 1 जून को पोस्ट किया गया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऑल्टो की क्षमता को कोई नहीं हरा सकता। खबर लिखे जाने तक इंस्टा रील को 32 लाख व्यूज और 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने कहा कि यह ऑल्टो नहीं बल्कि मारुति 800 कार है। कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए गए हों। कई लोगों ने पूछा कि ये लोग कौन हैं… और कहां से आते हैं। वैसे आपका इस मॉडिफिकेशन के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।