भारत में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। आए दिन लोगों के टैलेंट और जुगाड़ तकनीक से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि विज्ञान ने लोगों के मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना दिया है, लेकिन जिन लोगों की अत्याधुनिक चीजों तक पहुंच नहीं है, ऐसे लोग जुगाड़ तकनीक से किसी समस्या का हल निकालना बखूबी जानते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर जुगाड़ तकनीक से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे एक कैब वाले भैया ऐसा जुगाड़ बैठाया है जिसे आप देखते ही रह जाएंगे। ड्राइविंग के दौरान अपने मोबाइल को संभालने के लिए जुगाड़ से ऐसा मोबाइल होल्डर तैयार किया कि जिसे देख लोग काफी तारीफ कर तरहे है।
ये भी पढ़े – मोटरसाइकिल में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर, गज़ब का जुगाड़, वीडियो देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे
मैग्नेट से बना दिया मोबाइल होल्डर
आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है। आजकल सभी चीजे डिजिटल होती जा रही है इसी वजह से हमे अपने पास हर समय मोबाइल रखना भी जरुरी हो गया है। लेकिन कई बार मोबाइल चलाते या फिर ध्यान न देने से किसी न किसी वजह से मोबाइल जमीन पर गिर जाता है या फिर गिरने का डर बना रहता है। वैसे तो मोबाइल ज्यादातर समय हमारे हाथ या फिर जेब मे रहता है। लेकिन जब हम वाहन चालाते हैं तो और मैप वगैराह देखना होता है तो उसे एक होल्डर पर लगा देते हैं। मोबाइल होल्डर के जुगाड़ का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कैब वाले भैया ने दरवाजे के मैग्रेट को फेवीक्विक से डेशबॉर्ड पर चिपका दिया और फोन के कवर पर एक मोटा वाला सिक्का चिपका दिया और आसानी से एक मोबाइल होल्डर बना दिया है।
ये भी पढ़े – क्या आपने कुकर में कॉफी बनते देखा है? बुजुर्ग का ये जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए, देखें पूरा वीडियो
यहाँ देखें वीडियो:
इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते है की कैब वाले भैया ने दरवाजे वाले मैग्नेट को फेवीक्विक से डेशबोर्ड पर चिपकाया है, और फोन के बैकसाइड में कवर पर एक सिक्का चिपका रखा है। इससे जैसे ही मोबाइल को मैग्नेट के पास लेकर जाते हैं तो वह मजबूती के साथ अपनी जगह पर टिक जाता है। इतना ही नहीं, आप मोबाइल को किसी भी दिशा में कर सकते हैं। यह वीडियो हमे इंस्टाग्राम हैंडल @bandbaaja से पोस्ट किया गया है। लोगो को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ़ भी कर रहे है।