शाहरुख खान को जब बदलना पड़ा था नाम, इस एक्टर के नाम पर रखा था हिन्दू नाम, जानिए क्या थी वज़ह, बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फ़िल्मी दुनिया के नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी के भी रोमांटिक हीरो है। शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन यह नहीं जानते होंगे की शाहरुख़ को गौरी से शादी करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान की लव स्टोरी बॉलीवुड में सबसे मशहूर है और दोनों को लोग बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखते हैं. आज ये कपल बॉलीवुड का सबसे पावर कपल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी से शादी के लिए शाहरुख को काफी संघर्ष करना पड़ा था.
दरअशल शाहरुख खान एक मुस्लिम परिवार से आते हैं और उनकी पत्नी गौरी खान सिख हिंदू परिवार से आती हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि परिवारवालों को भी इस रिश्ते से काफी दिक्कते थीं, लेकिन शाहरुख ने अपने प्यार के आगे पूरी दुनिया को हरा दिया था और इसके लिए उन्होंने मजहबों की दिवारें तक तोड़ दी थी. शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी करने के लिए अपना मुस्लिम नाम बदलकर ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’ रख लिया था। शाहरुख के जीवन पर आधारित मुस्ताक शेख की किताब ‘शाहरुख कैन’ (Shah Rukh Can) में इसका जिक्र मिलता है कि कैसे एक्टर ने अपनी इंटर-रिलीजन वेडिंग के लिए एक हिंदू नाम रखा था।
यह भी पढ़े :इस मशहूर भजन सिंगर ने की थी तीन शादियाँ , 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े , बिग बॉस में खूब हुए.
गौरी से शादी के लिए बदला था नाम
शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे. इस जोड़ी ने धर्म की दीवार पार कर इंटरकास्ट मैरिज की है, लेकिन शादी के दौरान इन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था. दरअसल जब शाहरुख खान हिंदू रीति-रिवाजों और परंपरा में गौरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे, तो उन्होंने अपना मुस्लिम नाम शाहरुख खान बदल लिया और अपना नाम ‘जितेंद्र कुमार तुल्ली’ रख लिया था.
शाहरुख खान ने अपना नाम बदलकर रख लिया था ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’
हम सभी जानते हैं कि कैसे शाहरुख और गौरी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और अपने परिवार व धर्म से जुड़ी सभी बाधाओं को पार करने के बाद उन्होंने अंतरधार्मिक विवाह किया था, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह दिलचस्प कहानी नहीं पता है कि कैसे शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए अपना नाम बदल लिया था। गौरी के साथ अपनी हिंदू शादी के लिए अभिनेता ने अपना नाम बदलते हुए ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’ रख लिया था।
इस एक्टर के नाम पर रखा नाम
शाहरुख की लाइफ पर बेस्ड मुस्ताक शेख की किताब के मुताबित किंग खान ने शादी के दौरान अपना नाम जीतेंद्र कुमार तुल्ली रखा था और वे इस नाम से दो पुराने सितारों जितेंद्र और राजेंद्र कुमार को ट्रिब्यूट देना चाहते थे. बता दें कि राजेंद्र कुमार का पूरा नाम राजेंद्र कुमार तुली था. वहीं शाहरुख ने जीतेंद्र नाम इसलिए चुना था क्योंकि उनकी दादी सोचती थीं कि वह बॉलीवुड के ओजी ‘हिम्मतवाला’ से काफी मिलते-जुलते हैं.
गौरी के पैरेंट्स को मनाने के लिए रखा था हिंदू नाम
उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि कैसे उनके सुपरस्टार पति ने उनके माता-पिता को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह एक हिंदू लड़का है, अपना नाम शाहरुख से बदलकर अभिनव रख लिया था। गौरी ने कहा था, “हमने उनका नाम बदलकर अभिनव रख दिया था, ताकि उन्हें (गौरी के माता-पिता) लगे कि वह एक हिंदू लड़का है, लेकिन यह वास्तव में मूर्खतापूर्ण और बहुत बचकाना था।”
यह भी पढ़े :बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ज्यादा सुन्दर बनने की चाह में बिगाड़ा हुलिया, अब शक्ल देख नहीं देता कोई काम
गौरी ने रखा था अपना मुस्लिम नाम?
सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी गौरी को भी अपने निकाह के लिए अपना नाम बदलना पड़ा था. किताब के मुताबिक शाहरुख से निकाह के लिए उन्होंने अपना नाम गौरी से बदलकर आयशा रख लिया था. शाहरुख खान ने किताब में कहा, ”हमने यह बात कई लोगों को नहीं बताई है.” हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने के अलावा, जोड़े ने कोर्ट मैरिज के साथ अपने रिश्ते को कानूनी रूप से भी संपन्न किया था.