इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी अपने यूजर्स के लिए Realme GT 5 Pro को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अगस्त के महीने में भारतीय मार्केट में Realme GT 5 को लॉन्च किया था अब कंपनी ने इसका एक अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की तरफ से Realme GT5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइये जानते हैं फ़ोन के अनुमानित फीचर्स के बारे में।
Realme GT 5 Pro: डिस्प्ले
Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन में 6.82 इंच की OLED पैनल वाली डिस्प्ले होगा, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
Realme GT 5 Pro: रैम एंड प्रोसेसर
Realme GT5 Pro में कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट प्रोसेसर दे सकती है। फोन में 24GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करेगा।
Realme GT 5 Pro: कैमरा एंड बैटरी
फोन में 50MP मेन सेंसर के साथ लाया जा रहा है और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। कैमरा को लेकर माना जा रहा है कि फोन Sony sensors IMX966, IMX581, और IMX890 के साथ लाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Realme GT 5 Pro: लॉन्च डेट
रिलयलमी ने Realme GT5 Pro का टीजर जारी कर दिया है। टीजर आने के बाद यह तो कंफर्म हो गया है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। फिलहाल अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी नए फोन को इस साल के आखिर में नवंबर और दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।