Homeदेशसीमा हैदर की लग गई लॉटरी, अब फिल्मों में दिखाएगी अपना जलवा,...

सीमा हैदर की लग गई लॉटरी, अब फिल्मों में दिखाएगी अपना जलवा, प्रोड्यूसर ने हीरोइन बनने दिया ऑफर

सीमा हैदर की लग गई लॉटरी, अब फिल्मों में दिखाएगी अपना जलवा, प्रोड्यूसर ने हीरोइन बनने दिया ऑफर, भारत में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी से पुरे देश में चर्चित हो चुकी है। मिडिया से लेकर सोशल मिडिया तक हर जगह सीमा और सचिन की कहानी फेमस हो चुकी है। वैसे तो सीमा हैदर को लेकर कई तरह खबरे लगातार मिलती रहती है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी वैसे तो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है लेकिन अब सीमा हैदर को लेकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लेकिन अब एक नई खबर मिली है की सीमा फिल्मो में भी अपना जलवा बिखेरने वाली है।

यही नहीं कड़की के दिन गुज़ार रहे सीमा और सचिन को नौकरी का ऑफर भी मिला है।दरअसल कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके बाद सीमा को नौकरी का ऑफर लोगों को चौंका रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की किस्मत चमक गई है।पाकिस्तान में अंजू की मदद को हाथ बढ़ रहे है तो भारत में भी सीमा हैदर को फिल्मों का ऑफर मिला है। मेरठ निवासी अमित जानी ने मुंबई में अपनी बन रही फिल्म में दोनों को काम करने का ऑफर दिया है ताकि काम करके वे अपना जीवन यापन कर सकें। अमित जानी मुंबई में कन्हैया मर्डर पर फिल्म बना रहे हैं।

यह भी पढ़े :पाकिस्तान के बाद अब पोलैंड से बच्चा लेकर आई महिला, सीमा-सचिन जैसी एक नई कहानी हो रही वायरल

मेरठ से आया फिल्म का ऑफर

seema haider

सीमा और सचिन के सामने आजीविका की समस्या है, ये खबर जैसे ही वायरल हुई तो मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्हे अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX मे अभिनय का ऑफर दिया है। अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से फिल्म बना रहे हैं। इसकी रिलीज नवम्बर में होनी है। अमित जानी ने सीमा सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन मे काम करें तो वे उनको लाखों रुपये मेहनताना दे सकते हैं जिससे वो अपना जीवन-यापन कर सकेंगे।

950c49885b

उत्तर प्रदेश के मेरठ के अमित जानी ने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को अपनी फिल्मों में काम करने का ऑफर भेजा है। उनका कहना है कि शुरू से ही हम सीमा हैदर के साथ नहीं थे लेकिन पता चला उसे और सचिन को खाने-पीने की परेशानी है तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मे अंजू की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं तो इधर सचिन और सीमा हैदर ने कहा है कि वे पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के कारण काम-धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं।

यह भी पढ़े :शाहरुख खान को जब बदलना पड़ा था नाम, इस एक्टर के नाम पर रखा था हिन्दू नाम, जानिए क्या थी वज़ह

अनजान पत्र में नौकरी का ऑफर

untitled design 69 1

सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के बैज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा। वीडियो में बैकग्राउंड में भारत की भक्ति के गाने लगाए गए थे। सीमा हैदर की भारत की नागरिकता पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो से माना जा रहा है कि सीमा हैदर खुद को भारतीय मान रही है। खबरों में रहने की वजह से सचिन का परिवार काम पर नहीं जा पा रहा है, जिसके चलते सीमा-सचिन की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद की पेशकश की है। अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का निमंत्रण दिया है।

4878723692 pakistani seema haider bollywood producer film

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफर किया है। इस ऑफर में सीमा और सचिन को हर महीने 50-50 हजार की नौकरी का ऑफर दिया गया है। सीमा-सचिन के घर पहुंचे इस पत्र में लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उद्योगपति ने अन्य मदद की भी पेशकश की है। सीमा हैदर और सचिन को मिले इस ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों की किस्मत चमक गई है।

RELATED ARTICLES