Scorpio और XUV700 को पीछे छोड़ Mahindra की 9.78 लाख की इस धांसू कार के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश, इसके आगे Thar भी हुई फेल। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जून 2023 में घरेलू बाजार में हुए पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के आंकड़े पहले ही बता चुकी है. यह टाटा मोटर्स के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. महिंद्रा ने जून 2023 में 32,588 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके साथ पिछले महीने की थोक बिक्री साल दर साल 21% अधिक है. कंपनी ने जून 2022 में 26,880 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले कई महीनों से जहां महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी, जून महीने में इसमें बदलाव देखने को मिला है. यहां हम आपके लिए महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. आइये जानते है लिस्ट
Scorpio और XUV700 को पीछे छोड़ Mahindra की 9.78 लाख की इस धांसू कार के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश, इसके आगे Thar भी हुई फेल
1. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)

महिंद्रा बोलेरो बीते महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी 8,686 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 7,884 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार बोलेरो की बिक्री में 10% की ग्रोथ हुई है. महिंद्रा बोलेरो दो मॉडल्स- Bolero, और Bolero Neo में आती है. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक है. जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.63 रुपये से 12.14 रुपये तक है.
यह भी पढ़े:- Tata और Maruti का गेम ओवर करने आयी Nissan की सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी 7 लाख
2. महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

महिंद्रा स्कॉर्पियो जून के महीने में कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसकी 8,648 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 4,131 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार स्कॉर्पियो की बिक्री में 109% की ग्रोथ हुई है.
Scorpio और XUV700 को पीछे छोड़ Mahindra की 9.78 लाख की इस धांसू कार के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश, इसके आगे Thar भी हुई फेल
3. महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700)

जून के महीने में महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) कंपनी की 7 सीटर एसयूवी है. इसकी 5,391 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 6,022 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार एक्सयूवी700 की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट हुई है.