Desi jugaad: शख्स ने अनूठे जुगाड़ से स्कूटी में लगवा लिया फिंगर प्रिंट सेंसर, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का चम्तकार…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: शख्स ने अनूठे जुगाड़ से स्कूटी में लगवा लिया फिंगर प्रिंट सेंसर, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का चम्तकार…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है है पर इस बार कुछ अलग ही जुगाड़ सामने आया है जिसे देख हर कोई दंग हो जाएगा जी हां इस बार शख्स ने अपनी स्कूटी में लगवा लिया फिंगर प्रिंट सेंसर, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी।

यह भी पढ़े : – 512GB स्टोरेज के साथ गरीबो के बजट में आया Honor का अट्रैक्टिव लुक 5G स्मार्टफोन, देखे लक्जरी कैमरा और कीमत

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की जुगाड़ लगाने में हमारे देश के लोगों का कोई जवाब नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज दिख जाते हैं। लेकिन एक क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दरअसल स्कूटी में चाबी लगाने-निकालने और संभाल के रखने के झंझट से बचने के लिए एक बंदे ने ऐसा जुगाड़ लगाया है कि अब यह चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गर्मियों के दिनों में शख्स ने मजे से नहाने के लिए लगाया अद्बुद्ध जुगाड़, देखे अनूठे जुगाड़ की कहानी…

शख्स ने जुगाड़ से स्कूटी में ही लगा लिया फिंगर प्रिंट सेंसर

दरसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल स्कूटी में चाबी लगाने-निकालने और संभाल के रखने के झंझट से बचने के लिए एक बंदे ने ऐसा जुगाड़ लगाया है कि अब यह चर्चा का विषय बन गया है। वही इस शख्स ने जुगाड़ से स्कूटी में ही फिंगर प्रिंट सेंसर लगवा दिया है जिससे इंजन स्टार्ट और बंद होता है। मतलब स्कूटी में चाबी की कोई जरूरत ही नहीं है। बस उंगली से टच करो और स्कूटी चालू हो जाएगी और बंद करने के लिए फिर से टच करना होगा।

कैसे करता है ये जुगाड़ काम

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की जैसे ही सेंसर पर उंगली लगाई जाती है, ऑटोमेटेड आवाज सुनाई पड़ती है कि इंजन स्टार्ट हो गया है। दोबारा टच करने पर फिर आवाज आती है कि इंजन शट डाउन हो गया है। 

यहाँ देखे वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nitya_tech_world_24 नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसे अब तक 72 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं वही ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा वायरल ही होते जा रहा है अब आप भी इस जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।