Wednesday, March 22, 2023

SBI ने किसानो के लिए किया बड़ा ऐलान, करना होगा ये काम दोगुनी हो जाएगी आमदनी पढ़े पूरी खबर

State Bank Of India: SBI ने किसानो के लिए किया बड़ा ऐलान, करना होगा ये काम दोगुनी हो जाएगी आमदनी पढ़े पूरी खबर देश के किसानों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Update) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. सरकारी बैंक एसबीआई किसानों को खास तोहफा दे रहा है जिसके तहत आर्थिक सहायता समेत कई खास सुविधाएं दी जाएंगी. अगर आप भी किसान हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. इससे किसानों की आमदनी भी दोगुनी होगी साथ ही कई खास फायदे भी मिलेंगे.  

SBI ने किसानो के लिए किया बड़ा ऐलान

SBI ने किया ट्वीट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट में लिखा है कि खुशहाल किसान, लहराती फसलें! एसबीआई कई सालों से किसानों की एग्रीकल्चर से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर रहा है. इसके साथ ही उनकी फाइनेंशियल हेल्प भी कर रहा है जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके.

यह भी पढ़े- Ducati की स्टाइलिश लुक में धाकड़ बाइक की मार्केट में धांसू एंट्री, तगड़े फीचर्स के साथ युवा दिलो की बढ़ाएगी धड़कने

SBI ने जारी किया है एक वीडियो
एसबीआई ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि माई बैंक… जो आसानी से देता है किसान क्रेडिट कार्ड की सेवा. माई बैंक… जो आसान करे ट्रैक्टर लोन को प्राप्त करना. माई बैंक… जो एग्रीकल्चर लोन से करे कृषि की संपूर्ण जरूरतों को पूरा. मेरा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है.

SBI ने किसानो के लिए किया बड़ा ऐलान, करना होगा ये काम दोगुनी हो जाएगी आमदनी पढ़े पूरी खबर

757065 kisaan credit card zee

जाने KCC पर कितना मिलता है लोन
क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड पर किसानों को पांच साल की अवध‍ि के ल‍िए 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड पर ल‍िये गए पैसे पर सरकार की तरफ से सब्‍स‍िडी दी जाती है, ज‍िससे आपको इस पर आमतौर पर कम ब्‍याज देना होता है.

6713 punjab government

किसानों की इनकम बढ़ाने पर है जोर
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती है, जिसके तहत आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से पीएम किसान योजना चलाई जाती है, जिसमें किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है यह राशि 3 किस्तों में खातों में ट्रांसफर किया जाता है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular