Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार क्या दिन में देखे स्वप्न सच होते हैं, आइये जानते है

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार क्या दिन में देखे स्वप्न सच होते हैं, आइये जानते है

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र प्राचीन धर्मग्रंथों में से एक है जिसमें सपनों के अर्थ विस्तार से बताए गए हैं. रात में सोते समय हम सभी सपने देखते हैं और कभी-कभी वे सच भी हो जाते हैं. लेकिन क्या दिन में या दोपहर को देखे गए सपने भी पूरे होते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में यह 3 उपहार घर में रखना होता है काफी, आर्थिक तंगी से दिलाएंगे निजात

स्वप्न और उनका अर्थ (Dreams and their Meanings)

यह तो हम सभी जानते हैं कि रात में सोते समय सपने आना एक सामान्य प्रक्रिया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इनमें से कुछ सपने सच होते हैं तो कुछ का कोई फल नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन में या दोपहर को देखे गए सपनों का भी कोई अर्थ होता है? स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने भविष्य की घटनाओं से जुड़े संकेत भी हो सकते हैं. सपनों में कई तरह के प्रतीक भी दिखाई देते हैं जिनका अपना महत्व माना जाता है. आज के इस लेख में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस समय देखे गए सपनों का फल मिलता है और उनका क्या प्रभाव होता है.

स्वप्न का समय और उसका फल (Time of Dreams and their Results)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह हर व्यक्ति के स्वप्न पर निर्भर करता है कि वह सच होगा या नहीं. कुछ समय ऐसे होते हैं जिनमें स्वप्न का कोई फल नहीं होता, वहीं कुछ समय ऐसे भी होते हैं जिनमें सपनों का फल जल्द ही मिलता है. तो आइए समय के अनुसार जानते हैं कि किस समय देखे गए सपनों का फल मिल सकता है और किसका नहीं.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ज्ञान, कौशल और रणनीति से हासिल की जा सकती है सफलता, जानिए

  • रात्रि 10 बजे से 12 बजे के बीच: स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस दौरान देखे गए सपनों का कोई फल नहीं होता.
  • रात्रि 12 बजे से 3 बजे के बीच: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच देखे गए सपनों के सच होने की संभावना अधिक होती है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस दौरान देखे गए सपने 1 साल के भीतर पूरे हो सकते हैं.
  • रात्रि 3 बजे से 5 बजे के बीच: स्वप्न शास्त्र में ब्रह्म मुहूर्त को बहुत पवित्र माना जाता है. इस दौरान देखे गए सपने अक्सर सच होते हैं ऐसा माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त (3 बजे से 5 बजे के बीच) में देखे गए सपने 1 से 6 महीने के बीच फल दे सकते हैं.
  • दिन में या दोपहर को देखे गए सपने: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दिन में या दोपहर में देखे गए सपने हमारे विचारों या दैनिक क्रियाकलापों से जुड़े होते हैं. इन्हें स्वप्न शास्त्र मेंल्पमनास” या “भवदर्शन” की श्रेणी में रखा जाता है. माना जाता है कि ऐसे सपने सच होने की संभावना कम होती है.

Disclaimer: स्वप्न शास्त्र में बताए गए उपायों के फल वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हैं.