Thursday, October 5, 2023
Homeट्रेंडिंगसावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत...

सावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत दुपट्टे ,देखे डिजाइंस और कैसे करे स्टाईल

सावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत दुपट्टे ,देखे डिजाइंस और कैसे करे स्टाईल, सावन के महीने में हरे रंग का बहुत महत्त्व होता है , खासतौर पर महिलाये इस माह हरे रंग की नई चुड़िया पहनती है। इसी तरह कपड़ो में भी हरे रंग की साड़ी पहनती है। लेकिन अगर आप साड़ी नहीं पहना सकती तो आप खूबसूरत हरे रंग के दुपट्टे के साथ अपने सूट को एक अच्छा लुक दे सकती है। सलवार-सूट तो लगभग सभी पहनते हैं, लेकिन इसे कम्प्लीट लुक देने के लिए सही स्टाइल के दुपट्टे को कैरी करना बेहद जरूरी होता है।

सावन शुरू हो चुका है और इस समय सुहागने अपनी पति की लंबी आयु पाने के लिए सोमवार के उपवास रखती हैं। व्रत के लिए वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनी जाती है, लेकिन कई बार हम सूट भी पहन लेते हैं और सावन में हरे रंग को शुभ माना गया है। इसलिए सूट हो या साड़ी, ज्यादातर हरे रंग के कपड़े ही पहने जाते हैं। खासकर प्लेन सूट या कस्टमाइज करवाए गये सूट के साथ हम अलग से हैवी दुपट्टे को खरीदते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग के दुपट्टे के लेटेस्ट और फैंसी डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

यह भी पढ़े :सावन व्रत में बनाएं राजगीर के ये डिशेज , यह फलाहार डिशेज है टेस्टी भी और हेल्दी भी

हरा चंदेरी हरा दुपट्टा

81Cc6DQk7L. AC UY1100

हलकी चमक वाले कपड़े पहनना पसंद है तो चंदेरी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह के डिजाइन को आप कॉपर कलर के चंदेरी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। स्टाइलिंग के लिए आप गोल्डन झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।

हरा शिफॉन दुपट्टा

DB1313 3dc04d75 0e88 4b05 9c05 8f89607d9bd8 960x

कॉटन का प्लेन सूट पहन रही हैं,लेकिन दुपट्टे के लिए कोई और डिजाइन और फैब्रिक चुनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर वर्क शिफॉन दुपट्टे को आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

हरा बनारसी सिल्क दुपट्टा

1138 103GRN26022021 Green Banarasi Silk Dupatta

क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो बनारसी सिल्क दुपट्टा आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि हरे रंग के इस दुपट्टे को आप पीले, लाल, मैजेंटा कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हरा चिकनकारी दुपट्टा

STO056a 600x833 1

सोबर डिजाइन का दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं तो लखनऊ का मशहूर चिकनकारी डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम करेगा। बता दें कि इस तरीके के दुपट्टे के साथ आप बंजारा डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का चिकनकारी डिजाइन वाला दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 450 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :बारिश के मौसम में कपड़ों से आ रही बदबू , इन ट्रिक्स को अपनाये चुटकियों में बदबू भगाये

हरा बांधनी डिजाइन दुपट्टा

myntra ethnic motifs woven design pure silk bandhani dupatta with zari

अगर आप व्हाइट कुर्ती या सूट पहन रही हैं तो एवरग्रीन चलने वाले बांधनी डिजाइन के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES