Thursday, March 30, 2023

सस्ते कीमतों में घर बनाने का सुनहरा मौका, सरिया सीमेंट के कीमतों में आई तगड़ी मात्रा में गिरावट जानिए आज के ताजा नए रेट

सस्ते कीमतों में घर बनाने का सुनहरा मौका। ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल भी जरूर आता होगा कि आखिर सीमेंट की कीमतों को लेकर हर दिन इतनी सुर्खियां क्यों बटोर रही हैं? सबकी निगाहें इसके मूल्यों पर क्यों टिकी हैं?तो हम आपको बता दें कि जब भी कोई भी निर्माण कार्य किया जाता है तो उसमें कुछ चुनिंदा सामग्रियों का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, गिट्टी ,ईंट आदि चुनिंदा सामग्रियों का ही उपयोग किया जाता है।

सरिया सीमेंट के दामों में गिरावट (Rebar cement prices fall)

25ab2e862884af44d7b7211e62f9176c 1

भारतीय बाजार में मिली जानकारी के अनुसार रीबर सीमेंट के रेट पूरी तरह सामान्य स्थिति में देखे जा रहे हैं। ऐसे में यह उन जातकों के लिए बहुत ही अनुकूल समय है जो लंबे समय से अपना घर बनाने का सपना संजो रहे हैं। उन्हें केवल सरिया सीमेंट की आवश्यकता है, इसलिए उन्हें इस समय किसी भी प्रकार की देरी नहीं करनी चाहिए, और सस्ते दामों में सरिया,सीमेंट खरीदकर जल्द से जल्द मकान बनाने का काम सुनहरा मौका प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़िए पीएम किसान योजना के किसानो के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट करे ये खास काम वरना नहीं आएंगी अगली किस्त

जानिए सरिया के कीमतों में कितनी हुई कमी (Know the reduction in the prices of Sariya)

sariya cement today rate

भारतीय बाजार में सरिया के कीमतों की बात करें तो उस समय सरिया 75000 रुपये प्रति टन की दर से बाजार में बेचा जा रहा था। लेकिन अब इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। यदि आप इस समय सरिया की खरीददारी करते है , तो आप इसमें 10,000 रुपये की ठोस बचत कर सकते हैं, क्योंकि इसकी कीमत 65,000 रुपये प्रति टन के आसपास तक हो सकती है।

सीमेंट की एक बोरी का मूल्य (cost of one bag of cement)

a760645c920098637d1f82ce24a8f67a 1

बाजार में अगर सीमेंट की बात की जाए तो यह वर्तमान में बोरी में 400 रुपये से नीचे बिक रही है। आपको बता दें कि अप्रैल माह में सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी से अधिक की कीमत पर बाजार में बिक्री हो रही थी। अगर आप इस समय सीमेंट खरीदते हैं और आप आसानी से ₹20 से ₹40 प्रति बैग बचा सकते हैं। इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप सीमेंट में ही कितना ज्यादा पैसा बचा कर घर का काम पूरा कर एक अच्छा घर बना सकते है।

सीमेंट के दामों में हो सकती बढ़ोत्तरी (Cement prices may increase)

भारतीय बाजार में एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की जानकारी के अनुसार तो सीमेंट कंपनियां दिसम्बर में कीमतों में 10 रुपये से 30 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं। इन कीमतों में बढ़ोतरी का यह खुलासा अगले कुछ दिनों में ही किया जाएगा। वैसे तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीमेंट के दाम बढ़ने वाले हैं, इसलिए अगर आप भी घर बनाने का काम पूरा करना चाहते है तो जल्द से जल्द सीमेंट की खरीददारी करके घर बना सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular