Wednesday, March 22, 2023

सस्ते दामों में मिल रही Fire Bolt की धाकड़ स्मार्टवॉच, मात्र 2000 रुपये में खरीदे बेहद खास फीचर्स वाली स्मार्टवॉच धड़ल्ले हो रही बिक्री

Fire Boltt नें भारत में नई स्मार्टवाच Ninja Call Pro Plus को पेश करने जा रही है। fire बोल्ट कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में सेल के लिए पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में एचडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा ये 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ट्रैकिंग मेट्रिक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलती है। सस्ते दामों में मिल रही Fire Bolt की धाकड़ स्मार्टवॉच, मात्र 2000 रुपये में खरीदे बेहद खास फीचर्स वाली स्मार्टवॉच धड़ल्ले हो रही बिक्री।

Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच के डिस्प्ले और शानदार मोड्स (Ninja Call Pro Plus smartwatch display and great modes)

फायर-बोल्ट Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 240 x 284 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। जो यूजर्स को वियरेबल से सीधे फोन कॉल करने और उठाने की सुविधा देती है।

WhatsApp Image 2022 11 23 at 12.09.23 PM

इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। फायर-बोल्ट के Ninja Call Pro Plus smartwatch में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कई हेल्थ ट्रैकर्स के साथ आता है, जिसमें ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, फीमेल हेल्थ केयर, हार्ट रेट ट्रैकर, सेडेंटरी ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मोड्स देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए दिलो पर राज करने आया iQOO का धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और तगड़े लुक के साथ जानिए इसकी कीमत

Ninja Call Pro Plus के फीचर्स (Features of Ninja Call Pro Plus)

WhatsApp Image 2022 11 23 at 12.09.24 PM 1

Ninja Call Pro Plus में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट जैसी सुविधाएँ दी गई है। फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस में इनबिल्ट गेम्स का भी विकल्प मिलता हैं। इसके अलावा इसे IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है। स्मार्टवॉच के सामान्य उपयोग के साथ यूजर्स को 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। फायर-बोल्ट निन्जा कॉल प्रो प्लस को एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों का स्टैंडबाय देखने को मिल सकता है।

Ninja Call Pro Plus की कीमत (Ninja Call Pro Plus Price)

WhatsApp Image 2022 11 23 at 12.09.24 PM 1 1

फायर-बोल्ट की निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये तक हो सकती है। इस स्मार्टवाच को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के माध्यम खरीद सकते हैं। फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच में पांच कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, ग्रे, पिंक और नेवी ब्लू जैसे स्टाइलिश कलर देखने को मिल सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular