Sarus And Arif Viral News क्या आरिफ के पास उड़कर वापस आ गया सारस ? जानिए आखिर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का सच उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस (Sarus And Arif Viral News) के साथ दोस्ती के बाद चर्चा में आए अमेठी के आरिफ अपने दोस्त से बिछड़ने के बाद से काफी परेशान हैं. वो दोस्त से मिलना चाहते हैं लेकिन सारस उनसे दूर है. एक दिन पहले सारस के साथ आरिफ की एक फोटो काफी वायरल (Social Media Viral News) हुई थी. साथ ही एक खबर तेजी से फैली कि सारस उड़कर आरिफ के पास वापस आ गया है. इसे लेकर तरह-तरह की बातें की गईं.
क्या आरिफ के पास उड़कर वापस आ गया सारस ?
हालांकि ये सच नहीं है. इस पर खुद आरिफ ने स्थिति साफ की है. आरिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें लिखा कि सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर फर्जी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मेरा यानी आरिफ का सारस मिल गया है लेकिन ये सब अफवाह ही है. अभी भी मेरा सारस वन विभाग की कैद में है.’ देखें आरिफ की वायरल स्टोरी….
Sarus And Arif Viral News क्या आरिफ के पास उड़कर वापस आ गया सारस ? जानिए आखिर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का सच

जानिए आखिर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का सच
इस मामले में अब तक कई घटनाक्रम हो चुके हैं. पहले सारस के कारण आरिफ वायरल हुए. बाद में यूपी वन विभाग ने सारस को अपने कब्जे में ले लिया. वहां से वो उड़कर ‘बी सैया’ गांव चला गया. यहां पर कुछ लोगों ने उसे कुत्तों से बचाया. इसके बाद फेक न्यूज फैली कि आरिफ को सारस वापस मिल गया है लेकिन खुद आरिफ ने इसका खंडन कर दिया है. ये मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. अब इस नई खबर पर सारस की सफाई को लेकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि यूपी सरकार को बिना देरी के सारस आरिफ को दे देना चाहिए.