सरकार ने 5G मोबाइल को लेकर लिया बड़ा फैसला, 10000 रुपए से महंगा Phone तब ही बिकेगा, पढ़े पूरी जानकारी

0
730
5g network

Tech News: सरकार ने 5G मोबाइल को लेकर लिया बड़ा फैसला, 10000 रुपए से महंगा तो ही बिकेगा, पढ़े पूरी जानकारी 5जी सेवाओं को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के बीच बैठक हो चुकी है। इस बैठक में 5जी नेटवर्क और 5जी स्मार्टफोन को लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं। इसमें 5जी स्मार्टफोन में जल्द से जल्द 5जी सपोर्ट सॉफ्टवेयर अपडेट देने पर जोर दिया गया है। साथ ही 5जी स्मार्टफोन की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही। सरकार ने सुझाव दिया कि स्मार्टफोन कंपनियों को 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले सभी स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी की पेशकश करनी चाहिए स्मार्टफोन कंपनियां जल्द ही भारत में 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन का निर्माण बंद कर देंगी। ऐसे में बाजार में 10,000 रुपये से कम में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन 5जी होंगे।

तीन महीने का समय ( three months time )

अधिकारियों ने 5जी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए तीन महीने का समय दिया है। बैठक से जुड़े एक शख्स ने इस मामले की जानकारी एएनआई को दी है. नाम न छापने की शर्त पर, व्यक्ति ने कहा कि स्मार्टफोन निर्माता धीरे-धीरे 4G से 5G में शिफ्ट हो जाएंगे। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में 10,000 रुपये से ऊपर के बजट में सिर्फ 5G स्मार्टफोन ही मिलेंगे। उद्योग के जानकारों का कहना है कि भारत में 75 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं। 10 करोड़ लोगों के पास 5G रेडी फोन है। वहीं, 3जी या 4जी पर काम करने वाले फोन का इस्तेमाल 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – Nokia ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता Waterproof Smartphone, जाने कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन के दाम बढ़ सकते हैं (Smartphone prices may increase)

5g 94686753

ग्राहकों को मिड रेंज में 5जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। जहां अब तक कंपनियां 5जी सपोर्ट में कटौती कर 4जी किफायती स्मार्टफोन दे रही थीं। ऐसे में स्मार्टफोन की कीमत बढ़ने की उम्मीद है।

Realme पहले ही कर चुकी है घोषणा (Realme has already announced)

Realme जैसी स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि उनकी ओर से 12,000 रुपये से ऊपर के सभी स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश की जाएगी।