Sariya Cement Rate: सस्ता हुआ सरिया और सीमेंट, सिंगल क्लिक में चेक करे नए दाम

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Sariya Cement Rate

Sariya Cement Rate: अगर आप अपना खुद का घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपना मकान बनाने का ये एक बढ़िया मौका है. इस समय देश के अंदर सीमेंट और सरिया की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। तो आईये जानते है सरिया-सीमेंट के नए दामों के बारे में…..

जानिए सीमेंट के नए दाम

अगर इक्रा की सीमेंट सेक्टर की फरवरी 2024 की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि सीमेंट की प्रत्येक बोरी पर प्राइस कम हुआ है. देश में इस समय सीमेंट की प्रत्येक बोरी की औसत कीमत 5 प्रतिशत तक कम हुई है. इस समय देश में सीमेंट की बोरी का रेट 355 रुपए से लेकर 375 रुपए के बीच है।

Sariya Cement Rate: सस्ता हुआ सरिया और सीमेंट, सिंगल क्लिक में चेक करे नए दाम

यह भी पढ़े:- Bajaj की बत्ती गुल करने आ गयी Hero की डैशिंग लुक वाली बाइक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे स्मार्ट

जानिए सरिया का नया दाम

इसी तरह सरिया का रेट भी बीते कुछ महीनों में नीचे आया है. बिहार राज्य के मुजफ्फरनगर के भाव के हिसाब से देखें तो सरिया का प्रति टन भाव नीचे आया है. जनवरी की शुरुआत में सरिया का भाव 47,000 रुपए प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी टूटकर 43,300 रुपए टन तक आ चुका है. ऐसे में लोगों के मकान बनाने के बेसिक खर्च में कमी आई है।

https://betulsamachar.com/maruti-fronx/