सरेआम Janhvi Kapoor ने ऐसे जगह खोसा मोबाइल , एक्ट्रेस का ये Video हुआ वायरल अक्सर सोशल मीडिया में किसी ना किसी नई वीडियो को लेकर Janhvi Kapoor छाई रहती है। कभी किसी एयरपोर्ट के बाहर तो किसी पार्टी में उनका कोई ना कोई अंदाज़ तो फैंस को पसंद आ ही जाता है। इसी बीच जान्हवी का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो साइकिलिंग करती नजर आ रही है और व्हाइट और ब्लू कलर का जिम सूट पहने हुई है साथ ही ब्लैक कलर का मास्क भी लगाई है लेकिन इसके खास बात यह है कि इस वीडियो में इन्होंने अपना फोन ऐसी जगह रखा है कि फैंस ने उनकी खूब मौज ले ली।
यह भी पढ़े :- शादी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं Virat Kohli, कोई बॉलीवुड से तो कोई हॉलीवुड रखती हैं ताल्लुक, एक तो…
सरेआम Janhvi Kapoor ने ऐसे जगह खोसा मोबाइल

सरेआम Janhvi Kapoor ने ऐसे जगह खोसा मोबाइल , एक्ट्रेस का ये Video हुआ वायरल
सुबह के वक्त तो अक्सर कई एक्ट्रेस को कभी जिम के बाहर तो कभी रोड पर साइकिलिंग करते देखा जाता है। हाल ही में उर्फी जावेद को कई नए ढंग में और अजीब तरह की ड्रेसेस में दिखाई देती थी। इसी बीच Janhvi Kapoor को एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया जिसको वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि, इस क्लिप में जान्हवी के फोन रखने का अंदाज ने फैंस का अटैंशन और फैंस की बातो को अलग ही रुख दे दिया है।
यह भी पढ़े :- स्वर्ग की अप्सरा से भी ज्यादा सुंदर है Axar Patel की पत्नी, इनके सामने Anushka Sharma भी है फीकी, देखे Photos
एक्ट्रेस का ये वीडियो हो रहा वायरल

अगर आप अभी तक कुछ गलत सोच चुके है तो हम आपको बता दे ऐसा कुछ नहीं है। वीडियो में Janhvi Kapoor अपना फोन टॉप में रखी देखी जा सकती हैं। जिसमे जन्हावी ने एक जालीदार टॉप पहना हुआ है। एक्ट्रेस की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसे अब तक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 24 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
सरेआम Janhvi Kapoor ने ऐसे जगह खोसा मोबाइल , एक्ट्रेस का ये Video हुआ वायरल
यूजर ने किये ऐसे-ऐसे कमेंट
किसी भी एक्ट्रेस की ऐसी वायरल वीडियो हो और फैंस कमेंट्स के सहारे चुटकी ना लेे ऐसा हो नहीं सकता। एक यूजर ने लिखा है,’सही जुगाड़ है।’ दूसरे ने लिखा,’फोन पॉकेट सही है।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’आपका देसी जुगाड़ देख खुशी हुई।’ साथ ही एक्ट्रेस के फैंस हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर उनकी तारीफ करते नजर आए हैं।