Homeहेल्थFlour For Winters: सर्दी में इन चार आटे से बनी रोटी को...

Flour For Winters: सर्दी में इन चार आटे से बनी रोटी को खाने जल्द मिलेगी ठंड से राहत, जानिए इनके बारे में विस्तार से

Healthy Flour For Winter Season: Flour For Winters: सर्दी में इन चार आटे से बनी रोटी को खाने जल्द मिलेगी ठंड से राहत, जानिए इनके बारे में विस्तार से, सर्दी में राहत पहुंचाएगी इन 4 आटों से बनी रोटी, ठंड का काम होगा तमाम, सर्दियों का मौसम आते ही लोग ठंड से बचने के लिए बहुत से उपाय करते है क्यूकी शरीर ज्यादा ठंडा होने पर बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है ठंड आते ही सबसे पहले लोग गर्म कपडे आदि का प्रयोग करना चालू कर देते ही जिससे की ठंड से बचा जा सके तब भी शरीर से ठंड नहीं निकलती इसके लिए आपको कुछ ऐसी चीजों को खाना चाहिए जिससे की शरीर की ठंड चली जाये और शरीर को ऊर्जा मिल सके जिसमे आप गेहू और अन्य रोटियां खा कर शरीर में गर्मी ला सकते है चलिए जानते है कौन कौन सी रोटियां है…

यह भी पढ़िए:- Desi Jugaad: किसान ने चिड़िया भगाने के लिए लगया अनोखा जुगाड़, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

 बाजरा की रोटी

bca86b19 e159 4d41 b9af a5873798b23e

ठंड के सीजन में आप बाजरे के रोटी खाते है तो ठंड से राहत मिल सकती है बाजरे में मैजूद फाइबर, आयरन, पोटेशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जिससे आप कड़कती ठंड में भी शरीर में गर्मी ला सकते है इस रोटी का कलर हरा होता है।

ज्वार की रोटी

image 319

आप भी ठंड में ज्वार की रोटी खाते है तो इस रोटी से बहुत से फायदे होते है जैसे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखती है ज्वार की रोटी यह ग्लूटेन फ्री रोटी होती है इसके साथ कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है ये रोटी खा कर।

कुट्टू की रोटी

image 320

कुट्टू की रोटी आपको ठंड के सीजन में खाना चाहिए जिससे आप बहुत सी बीमारियों से बच सकते है इसमें मौजूद विटामिन बी कॉम्पलेक्स पाया जाता है जिससे की आपके शरीर की बीमारी ख़म कर देती है ये रोटी।

यह भी पढ़िए:- Highway Driving Tips: हाईवे पर गाड़ी चला रहे है तो ये कुछ बाते आपको बना देगी मास्टर, जानिए कैसे कर सकते है सुरक्षित ड्राइविंग

मक्का की रोटी

image 321

ठंड के सीजन में मक्के की रोटी का कुछ अलग ही मजा है मक्के की रोटी में न्यूट्रिएंट भारी मात्रा में पाया जाता है इसमें मैजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, सेलेनियम और बीटा कैरोटीन पाया जाता है मक्के की रोटी खाने से आपको ठंड में सर्दी से छुटकारा मिल सकता है।

RELATED ARTICLES