सरदार जी ने बनाई अनोखी चाय की दुकान ,आनंद महिंद्रा भी देख हुए कायल ,आप भी देख कहेंगे वाह, जानेमाने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)अक्सर अपनी सोशल मिडिया पर कुछ रोचक चीजे शेयर करते है। अबकी बार आनंद महिंद्रा ने एक सरदारजी ‘अजीत सिंह’ की चाय के कायल हो गए हैं. अजीत सिंह की चाय की दुकान 150 साल पुराने एक बरगद के पेड़ के अंदर 45 साल से चल रही है. दरअसल अजीत सिंह की ये दुकान पंजाब के अमृतसर में ‘स्वर्ण मंदिर’ के पास है. परिवार होने के बावजूद वह एक ‘बाबा’ की तरह ही जीवन बिताते हैं. अगर कोई उनकी दुकान पर चाय पीकर पैसे दे गया, तो ठीक, नहीं दे गया तो भी ठीक. इसी तरह से वह 45 साल से लगातार अपनी दुकान चला रहे हैं.
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो और फोटो शेयर कर लोगों को मोटिवेशन करते रहते हैं। आनंद महिंद्रा के पोस्ट का लोग इंतजार करते हैं। उन्होंने इस बार एक अनोखे चाय की दुकान का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक बुजुर्ग सरदारजी के चाय की दुकान की है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग चाय बनकर लोगों को पिलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात उस चाय की दुकान में है। यह चाय की दुकान 150 साल पुराने एक बरगत के पेड़ के अंदर बनी हुई है।
स्वर्ण मंदिर के पास है अनोखी चाय की दुकान

150 साल पुराने बरगद के पेड़ की जटाओं के अंदर बनी इस चाय की दुकान को पिछले 45 साल से अजित सिंह चला रहे हैं। अजीत सिंह की ये दुकान पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास है। अजित सिंह सालों से इस चाय की दुकान को चला रहे है। परिवार में लोग है, कमाई करने वाले भी है, लेकिन सेवा के लिए वो इस दुकान को सालों से चला रहे हैं। किसी ने पैसा दिया तो भी ठीक, नहीं दिया तो भी ठीक।
आनंद महिंद्रा ने वीडियो किया शेयर

आनंद महिंद्रा ने अजीत सिंह की चाय से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। दुकान का नाम चाय सेवा का मंदिर है। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि पहले भी कई बार अमृतसर गया हूं। अमृ़तसर में कई जगह हैं घूमने के लिए, लेकिन जब अगली बार इस शहर में जाउंगा, स्वर्ण मंदिर जाने के साथ-साथ इस चाय सेवा के मंदिर भी जरूर जाऊंगा। उन्होंने लिखा हमारा दिल संभवतया सबसे बड़ा मंदिर है। अनंद महिंद्रा इस तरह के यूनिक वीडियो शेयर करते रहे हैं। आनंद महिंद्रा द्वारा इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया है।
यह भी पढ़े :बालो के लिए ब्रह्मास्त्र है भृंगराज , सभी तरह की समस्याओ का एक इलाज ,ऐसे करे इस्तेमाल
‘अजीत सिंह’ की चाय दुकान के आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

आनंद महिंद्रा ने अजीत सिंह की चाय से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने अजीत सिंह की चाय की दुकान को ‘चाय सेवा का मंदिर’ बताया है. साथ लिखा है कि यूं तो अमृ़तसर में कई जगह हैं घूमने के लिए, लेकिन जब भी वह अगली बार इस शहर की यात्रा पर होंगे, तो स्वर्ण मंदिर जाने के साथ-साथ इस ‘चाय सेवा के मंदिर’ भी जाएंगे. ये बाबा इसे 40 साल से ज्यादा समय से चला रहे हैं. सच में हमारा दिल संभवतया सबसे बड़ा मंदिर है.