Sara Ali Khan Viral Video: Sara ने भरी फ्लाइट में कर दिया ऐसा काम जिसे देख लोग हुए हैरान, चुपके से वीडियो हुआ वायरल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह इस बार भी सारा अपनी खूबसूरती और अंदाज से लोगों का दिल जीत रही थीं. हालांकि, एक और बात है जो लोगों को सारा में सबसे अच्छी लगती है और वह है उनका प्यार और उनके प्रशंसकों के प्रति अच्छा व्यवहार। सारा अली खान को हमने कई बार फैन्स से इंटरैक्ट करते देखा है। खैर सारा अली खान ने फ्लाइट में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ हो रही है.
सारा ने रखा फैन का दिल ( Sara holds fan’s heart)
दरअसल, सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट में नजर आ रही हैं। इस दौरान जब एक अटेंडेंट सारा को सेल्फी लेने के लिए कहती है तो सारा मना नहीं करती और फैन को अलग-अलग एंगल से सेल्फी देने लगती है। इसके बाद सारा अपनी सीट पर आकर बैठ जाती हैं। सारा के इस जेस्चर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सारा के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- कितना डाउन टू अर्थ है वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है ये. खैर, आप भी देखिए एक्ट्रेस का वायरल वीडियो
Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz
— Crazy 4 Bollywood ???? (@crazy4bolly) October 12, 2022
यह भी पढ़े- Royal Enfield की ये बाइक मार्केट में मचाएगी कहर, तगड़े फीचर्स और धासु लुक के साथ
शुभमन के साथ नजर आई सारा (Sara was seen with Shubman)

सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के बीच पिछले कई दिनों से अफेयर की खबरें आ रही हैं। हालांकि अब तक दोनों इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि डेटिंग की खबरों के बीच सारा और शुभमन एक बार फिर साथ नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को दिल्ली में एक साथ देखा गया था. सारा और शुभमन को दिल्ली आने वाली फ्लाइट में भी देखा गया। अब दोनों को साथ देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सारा और शुभमन के अफेयर की खबरों पर लोग यकीन कर रहे हैं. लेकिन सच क्या है ये तो सारा और शुभमन ही जानते हैं. इसके अलावा अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बावल’ में नजर आएंगी।