Sapna Choudhary यानी हरियाणवी क्वीन अपने मस्त मौला अंदाज में झूमती नजर आई, बोलीं- ‘जिंदगी हो गई झं…’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) यानी हमारी हरियाणवी क्वीन… इनका नाम चो बच्चा-बच्चा जानता है। जब ये देसी क्वीन कमर मटकाती है तो ना जानें कितनों के दिलों को घायल कर जाती है। इस गजब की डांसर के लटके झटकें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके हर स्टेज शो में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती हैं। वहीं अब सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रेड लुक में नजर आ रही हैं और मस्त अंदाज में अपनी ही धून में डांस करती हुई फैंस को दीवाना बना रही है।
Sapna Choudhary यानी हरियाणवी क्वीन अपने मस्त मौला अंदाज में झूमती नजर आई, बोलीं- ‘जिंदगी हो गई झं…’
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये देसी क्वीन गाने में कहीं खो सी गई हैं, और अपनी धून में गुम हो झूमें जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लड़की का चक्कर बाबू भइयां’। वहीं इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और फैंस दिल खोलकर उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।
Sapna Choudhary यानी हरियाणवी क्वीन अपने मस्त मौला अंदाज में झूमती नजर आई, बोलीं- ‘जिंदगी हो गई झं…’
आप भी देखिए गजब का वीडियो-
Sapna Choudhary यानी हरियाणवी क्वीन अपने मस्त मौला अंदाज में झूमती नजर आई, बोलीं- ‘जिंदगी हो गई झं…’
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो खुद में एक बड़ी स्टार है। जिसका दबदबा केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। ऐसा पहली बार नहीं हैं, जब उनका डांस वीडियो इंटरनेट जगत में इस कदर छा रहा हो। सपना चौधरी के डांस मूव्स होते ही इतने कमाल है कि देखते ही देखते उनका हर अंदाज वायरल हो जाता है।