संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद संजय दत्त ने यूं तो अपने करियर में ऐसे कई किरदार निभाए हैं, जो दर्शकों के दिल और दिमाग में हमेशा बरकरार रहें, लेकिन ये कहने में कोई शक नहीं कि उनका किरदार मुन्ना भाई लोगों का फेवरेट बना रहेगा। वैसे ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अरशद वारसी द्वारा निभाया गया सर्किट का कैरेक्टर भी बेहद यादगार है। इस बार जब संजय दत्त अपनी करोड़ों की गाड़ी से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका अवतार देख सर्किट की फिर से याद आ ही गई। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? इसे आप तस्वीरें देख खुद समझ जाएंगे। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)
सिर से लेकर पांव तक सब काला all black from head to toe

संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद
संजू बाबा ने इस बार भी ट्रैवल करने के लिए हमेशा की तरह एकदम बिंदास वाइब्स देने वाला लुक चुना था। इसके लिए वह सिर से लेकर पांव तक ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। इस मोनोक्रोमैटिक कॉम्बिनेशन के बावजूद वह सबका ध्यान चुटकियों में बटोर ले गए। संजय को काले कुर्ते और गोल्ड चेन को देख दिमाग में सर्किट का कैरेक्टर भी याद आ ही गया।
काला कुर्ता और कार्गो पैंट्स का हटकर कॉम्बिनेशन Unique combination of black kurta and cargo pants

संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद
संजय दत्त ने काले रंग का शॉर्ट कुर्ता पहना था, जिसके बटन्स उन्होंने ओपन रखे थे। इससे उनके चेस्ट पोर्शन पर बने टैटू की झलक साफ दिखाई दे रही थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की कार्गो पैंट्स मैच की थीं। ये ऐसा कॉम्बिनेशन था, जिसमें किसी और एक्टर को आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा या आगे कभी देखेंगे।
लेदर शूज और गले की मोटी गोल्ड चेन Leather shoes and thick gold chain around the neck

संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद
एक्टर ने काले कुर्ते और पैंट्स के साथ लेदर के लेसअप शूज पेयर किए थे। एकदम बिंदास वाइब्स देने वाले संजय दत्त ने चेहरे पर काला चश्मा लगाया था। वहीं उनके गले में गोल्ड की मोटी चेन देखी जा सकती थी। इसके साथ उन्होंने बड़े ही कैजुअल अंदाज में स्पेक्स को लटका रखा था।संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद।
बाबा की चिर-परिचित दाढ़ी और हेयर स्टाइल Baba’s familiar beard and hairstyle

संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद
संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से दिला दी सर्किट की याद ट्रडिशनल टच वाले लुक को भी बिंदास और कूल वाइब दे देने वाले संजय दत्त की ओवरऑल अपीयरेंस क्लीन कही जा सकती है। उनके न सिर्फ कपड़े रिंकल फ्री थे, बल्कि उनकी दाढ़ी और मूंछ भी प्रॉपर्ली ट्रिम्ड थी। साथ ही इनके बाल चिर-परिचित अंदाज में बैक कॉम्ब किए हुए नजर आए।