Samsung ने भारत में बिल्कुल लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी ‘स्मार्ट टैग 2’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्मार्ट टैग को इस महीने की शुरुआत में Galaxy S23 FE और Galaxy Tab S9 FE सीरीज के साथ पेश किया गया था लेकिन अब ये स्मार्ट डिवाइस भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये एक ट्रैकिंग डिवाइस है जिसका इस्तेमाल आप कई चीजों को ट्रैक करने में कर सकते हैं। तो आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy SmartTag 2 : फीचर्स
इस डिवाइस में बेहतरीन कम्पास व्यू फीचर दिया गया है जो दिशाओं के लिए आसान संकेत देता है। यह फीचर यूजर के संबंध में SmartTag 2 की दूरी और दिशा को दिखाने के लिए ऐरो प्रदान करके यूजर अनुभव को बेहतर बनाता है। कोई भी गैलेक्सी स्मार्टफोन जो UWB को सपोर्ट करता है, इस फीचर को एक्सेस कर सकता है। Galaxy SmartTag 2 में नया पावर सेविंग मोड भी शामिल किया गया है जिससे इसकी बैटरी 700 दिनों तक चल सकती है और नॉर्मल मोड में 500 दिनों तक की बैटरी की लाइफ चल सकेगी। डिवाइस को पानी और धूल से बचने के लिए आईपी67 रेटिंग के साथ अपग्रेड किया गया है।
ये भी पढ़े – Motorola ने दिखाई Bendable Phone की झलक, ब्रेसलेट की तरह कलाई पर पहन सकेंगे
कैसे करें इस्तेमाल ?
डिवाइस एक Lost Mode फीचर दिया गया है, जिसमें यूजर्स अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में अगर किसी को किसी ऑब्जेक्ट के साथ अटैच किया हुआ Galaxy SmartTag 2 मिलता है तो वह अपने स्मार्टफोन के जरिए टैग को स्कैन करके उसके मालिक का मेसेज और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन देख सकता है। ये डिवाइस यूजर्स को अपने सामान, चाबियों आदि को ट्रैक करने में मदद करते हैं। सैमसंग के अमुताबिक वेब ब्राउजर और NFC रीडर वाला कोई भी मोबाइल डिवाइस इस सर्विस का उपयोग कर सकता है।
कीमत
Galaxy SmartTag 2 की कीमत भारत में 2,799 रुपये राखी गयी है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं ब्लैक और व्हाइट कलर। इस डिवाइस को सैमसंग स्टोर या फिर अमेजन से ख़रीदा जा सकता है।