Samsung लाया लेटेस्ट मॉडल पर तूफानी ऑफर, प्री-बुकिंग पर 20-23 हजार का डिस्काउंट और कैशबैक भी, कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने 26 जुलाई को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) को लांच किया है। जिसके तुरंत बाद ही सैमसंग इस मेड इन इंडिया हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग ओपन शुरू कर दिया है। इन दोनों फोन के साथ कंपनी ने Galaxy Watch 6 सीरीज और Galaxy Tab S9 सीरीज भी लॉन्च की है।
इसके साथ ही ग्राहकों को Samsung Galaxy ऐसा तूफानी ऑफर दे रहा जो कही कर नहीं मिलेगा। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को यह घोषणा की है की 27 जुलाई से 17 अगस्त के बीच प्री-बुकिंग और डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को Z Flip5 पर 20000 रुपये और Z फोल्ड 5 पर 23000 रुपये तक के धमाकेदार ऑफर भी मिलेंगे.
यह भी पढ़े :OnePlus लेकर आया ताबड़तोड़ लूट लो ऑफर , मात्र 5000 में घर ले जाये ये 12GB RAM वाला फोन
Z Fold 5 और Z Flip 5 की भारत में कीमत

Galaxy Z Fold 5 12 जीबी रैम के साथ आएगा। इसे क्रीम, आइसी ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,54,999 रुपये है, जबकि 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,999 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,84,999 रुपये है। Samsung Galaxy Z Flip 5 के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है। फोन को क्रीम, ग्रेफाइट, लावेंडर और मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 11 अगस्त से होगी।
Galaxy Z Flip 5 पर ऑफर

खबर के मुताबिक, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com के जरिये Galaxy Z Flip5 खरीदने वाले को भारतीय कस्टमर्स स्पेशल कलर – ग्रे, हरा और नीला में से चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसी पोर्टल से गैलेक्सी Z फोल्ड 5 खरीदने वालों को एक स्पेशल कलर – प्लैटिनम का ऑप्शन मिलेगा. ऑफर में मिलेगा इतना कुछ सैमसंग की तरफ से मेड इन इंडिया Galaxy Z Flip5 की प्री-बुकिंग पर 20 हजार रुपये तक का बेनिफिट होगा, जिसमें 12 हजार रुपये का अपग्रेड और 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक मिलेगा.
Z Fold 5 पर ऑफर

इसी तरह Galaxy Z Fold 5 की प्री-बुकिंग पर 23 हजार रुपये का बेनिफिट ले सकेंगे, जिसमें 5 हजार रुपये का अपग्रेड, 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक और हाइयर स्टोरेज वैरिएंट में 10 हजार रुपये का बेनिफिट ले सकेंगे. 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी करने की भी सुविधा होगी.
Z Fold 5 और Z Flip 5 की खासियत

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 दोनों ही IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं. गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 नए इंटीग्रेटेड हिंज मॉड्यूल के साथ आते हैं. इन दोनों फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy Z Flip 5 में जहां 3700mAh की बैटरी है, वहीं Galaxy Z Fold 5 में 4400mAh की बैटरी है।