Samsung के लिए काल बनकर आ रहा Realme का ये 5000mAh बैटरी वाला फोन, धांसू लुक देख आप कहेंगे ये चीज बड़ी है मस्त मस्त

0
206

Samsung के लिए काल बनकर आ रहा Realme का ये 5000mAh बैटरी वाला फोन, धांसू लुक देख आप कहेंगे ये चीज बड़ी है मस्त मस्त, चाइना की टेक कंपनी Realme रियलमी ने भारत सहित दुनिया भर में Realme 11 Pro Plus 5G सीरीज ही लॉन्च की है। अब कंपनी अन्य देशों में Realme 11 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिस पर काम किया जा रहा है। वहीं, कंपनी ने चीन में अपने यहां Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus पहले ही मई में लॉन्च कर दिए थे। रियलमी ने अपनी 11 सीरीज में 4जी और 5जी मॉडल को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। वहीं, अब इन दोनों मॉडल को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी है। बता दें कि Realme 11 5G फोन की लॉन्च तारीख का लीक सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोम आने वाले 10 दिनों में भारत में पेश हो जाएगा।

Realme भारत में Realme 11 5G को लॉन्च करने वाला है यह वही फोन है, जिसे कंपनी ने ताइवान में लॉन्च किया था. यह फोन Samsung को कड़ी टक्कर देने वाला है। जानकारी के अनुसार इस Realme 11 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा रही है। इस डिवाइस को ताकत देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC इस्तेमाल किया गया है, जिसे उन्नत TSMC 4nm प्रक्रिया से निर्मित किया गया है. इसमें 2X Arm Cortex-A76 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है, और 6X Arm Cortex-A55 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रमुख टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Realme 11 5G फोन के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक डिवाइस आने वाले 10 दिनों में भारत में एंट्री ले सकता है, यानी कि 12 तारीख को यह भारतीय टेक मंच पर आ जाएगा।

यह भी पढ़े :50MP कैमरा और जम्बो बैटरी वाले Oppo के इस धाकड़ स्मार्टफोन पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट,लुक देख हो जाओगे फ़िदा,जाने कीमत

Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

realme 11 5g smartphone india launch timeline leaked ahead of launch

Realme 11 5G का डिस्प्ले -Realme 11 5G एक बड़े 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इस डिस्प्ले में एक सुविधाजनक 120Hz की रिफ्रेश रेट की भी उपलब्ध है, जो यूजर्स को एक आसान और चुस्त अनुभव प्रदान करता है.

Realme 11 5G प्रोसेसर -फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू लगाया गया है।

Realme 11 5G स्टोरेज -डिवाइस में 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज है। रैम को बढ़ाने के लिए 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme 11 5G बैटरी -स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 67W SuperVOOC चार्जिंग के साथ दी गई है।

Realme 11 5G कैमरा -फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 108MP का सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 11 5G

Realme 11 5G ओएस – यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।
स्मार्टफोन में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट शामिल है जबकि सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़े :कम बजट के ये ब्रांडेड स्मार्टफोन बने आम आदमी की पहली पसंद, धांसू फीचर्स के साथ मिल रहे 5,000 रुपये से कम दाम में

Realme 11 5G कीमत (संभावित)

2015583 1131

भारत में 5G की शुरुआत से लेकर अब तक कई सस्ते 5G डिवाइस लॉन्च हो चुके हैं। Realme 11 5G भी कम कीमत में आ सकता है। फोन की ग्लोबल कीमत करीब 23,000 रखी गई थी, लेकिन भारत में इस डिवाइस को करीब 20,000 रुपये के अंदर एंट्री मिल सकती है। यह कीमत फोन के 8GB रेम +256GB स्टोरेज के लिए थी। वहीं, भारत में अगर बेस मॉडल भी आता है तो इसकी कीमत करीब 15 हजार तक हो सकती है।