New Samsung Galaxy Buds: हम बात Samsung Galaxy Buds की करने जा रहे हैं. सैमसंग अलग-अलग तरह के गैजेट्स बनाती है जिनपर लोग भरोसा भी करते हैं. इस कंपनी के मोबाइल सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और साथ ही इस कंपनी के मोबाइल एसेसरीज भी लोग काफी पसंद करते हैं. Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 17,999 रुपये है. साइज में छोटे इस इयरबड्स काफी कंफर्टटेबल है और इसका अनुभव लोगों ने अच्छा शेयर किया है. चलिए आपको इसके फीचर्स बताते हैं.
कैसा है सैमसंग गैलेक्सी बड्स? (How is Samsung Galaxy Buds?)

इन बड्स के साथ चार्जिंग केस मैट फिनिश के साथ मिलता है. Galaxy Buds 2 Pro काफी सॉफ्ट और कंफर्टेबल है. लुक की बात करें तो बड्स 2 प्रोमो अच्छे हैं, हालांकि ग्रिप बड्स प्रो की उससे बेहतर बताए जाते हैं. बड्स प्रो के जौसे इसका मॉडल भी IPX7 की रेटिंग के साथ ही आता है. इसका मतलब ये बोता है कि अगर आप पानी में 30 मिनट्स तक रहेंगे तो ये बड्स खराब नहीं होंगे. अगर टच कंट्रोल की बात करें तो सिंगल टैप पर प्ले/पॉज का विकल्प है.

इसके साथ ही डबल टैप पर स्किप, ट्रिपल टैप पर पीछे जाना, कस्टमाइजेबल टच और होल्डर जेस्चर भी इन बड्स में है. ये बड्स नॉइज कंट्रोल करता है और वॉल्यूम कंट्रोल करने के फीचर्स भी इन बड्स में हैं.
यह भी पढ़े: Realme 9i का शानदार ऑफर में 17 हजार वाला 5G फोन लाइए घर मात्र 699 रूपए में, जानें कैसे
अगर आप फ्लिपकार्ट या अमेजन से इसे खरीदते हैं तो बैंक ऑफर्स में ये आपको कम दाम में भी मिल सकता है.

इन बड्स की बैट्री 18 घंटो तक चलती है जिस पर आप कंटीन्यू गाना सुन सकते हो और कॉल पर बात भी कर सकते हो. Galaxy Buds 2 Pro आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट या सैमसंग की वेबसाइट पर मिल जाएगा.