Sam Curran Girlfriend Isabella Symonds Willmott Photos : सैम करेन (Sam Curran) की गर्लफ्रेंड (Isabella Symonds Willmott) है बेहद हॉट अदाओं पर आप भी हार बैठेंगे दिल, लुक में भी बिल्कुल बॉर्बी डॉल। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पिछले कुछ साल में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। सैम करेन की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट अदाओं पर आप भी हार बैठेंगे दिल, लुक में भी बिल्कुल बॉर्बी डॉल।
इन खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें से युवा ऑलराउंडर (Cricket) सैम करन ने काफी कम समय में ही अपने प्रदर्शन से खास जगह बना डाली है। सैम करन एक परिपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपने आपको साबित कर रहे हैं। अब इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) मिनी ऑक्शन के बाद आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बेहद हॉट है सैम करेन की गर्लफ्रेंड इसाबेला साइमंड्स विलमॉट
सैम करेन (Sam Curran) खेल के साथ-साथ अपनी लव-लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में छाए रहते हैं। सैम करन की गर्लफ्रैंड इसाबेल खूबसूरती में कम नहीं है। सैम करेन (Sam Curran) की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट (Isabella Symonds Willmott) है।

24 साल की इसाबेला साइमंड्स विलमॉट भी लंदन की ही रहने वाली हैं। अभी हाल ही में सैम करेन (Sam Curran) को आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में अपनी गर्लफ्रेंड से साथ ही देखा था।
यह भी पढ़े :- मनीष पांडे की पत्नी दिखती है बेहद खूबसूरत और हॉट इसके आगे विराट की अनुष्का भी फ़ैल देखे तस्वीरें
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं सैम करन
सैम करन (Sam Curran) की एक बड़ी ही खूबसूरत गर्लफ्रैंड है जिसके साथ वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनकी गर्लफ्रैंड इसाबेल (Isabella Symonds Willmott) हॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम करेन (Sam Curran) और इसाबेला साइमंड्स विलमॉट (Isabella Symonds Willmott) करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं सैम करेन की गर्लफ्रेंड इसाबेला साइमंड्स विलमॉट
जहां तक इसाबेल की बात करें तो वो काफी हॉट और ग्लेमरस नजर आती है। उनकी अदा और खूबसूरती किसी भी तरह से हॉलीवुड की एस्ट्रेस से कम नहीं है। वो दिखने में काफी खूबसूरत है।

इसाबेला साइमंड्स विलमॉट (Isabella Symonds Willmott) ने इंग्लैंड के एक्सटर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह जानवरों के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं से जुड़ी हैं। सैम करेन की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं।
यह भी पढ़े :- Lionel Messi : बेटे को विश्व विजेता बनते देख मां नहीं कर पाई भावनाओं पर काबू ,इस मोमेंट को देखकर फैन्स हुए भावुक
Sam Curran Girlfriend Isabella Symonds Willmott
इंग्लैंड की ही रहने वाली इसाबेला को समुद्र के किनारे घुमना खास पसंद है। सैम करन (Sam Curran) जब क्रिकेट से दूर रहते हैं तब वो अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला के साथ समय बिताते हैं।

दोनों इंस्टाग्राम पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम करेन (Sam Curran) और इसाबेला साइमंड्स विलमॉट (Isabella Symonds Willmott) करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।