Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodSalman Khan जल्द शुरु करेंगे अपनी न्यू फ़िल्म की शूटिंग? सूरज बड़जात्या...

Salman Khan जल्द शुरु करेंगे अपनी न्यू फ़िल्म की शूटिंग? सूरज बड़जात्या की फिल्म को लेकर आया बॉलीवुड में आया बड़ा अपडेट

Bollywood के सुपर स्टार सलमान ख़ान ने अपनी जरनी में काफ़ी हिट फ़िल्में दी है जिस्म से एक ‘टाइगर 3′ के बाद, सलमान खान की अगली फिल्म कौन सी होगी, फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दबंग खान अब सूरज बड़जात्या की फिल्म शुरु करने वाले हैं, जो अगले महीने फ्लोर पर आ जाएगी।

सूरज बडजात्या के साथ स्पॉट हुए सलमान ख़ान

सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी फैंस की सबसे चहेती निर्देशक- एक्टर की जोड़ियों में शामिल है। लंबे समय से इनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा चल रही थी। बता दें, अब इस फिल्म पर काम शुरु हो चुका है और ये फिल्म इस अगस्त से फ्लोर पर आ सकती है। जबकि 2024 के अंत तक रिलीज होगी।

Salman Khan 1 2

शादीशुदा जोड़ी की होगी कहानी

फिल्म का टाइटल “प्रेम की शादी” बताया जा रहा है और इसके साथ बड़जात्या एकल परिवारों की पृष्ठभूमि में प्यार का जश्न मनाना चाहते हैं। फिल्म की कास्टिंग को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। फिल्म की कहानी एक शादी शुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमेगी।

बता दें, अपनी फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के दौरान सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म का जिक्र किया था। सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी ने इससे पहले “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी फिल्में दी हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। साथ ही दोनों की दोस्ती भी सालों से चली आ रही है।

RELATED ARTICLES