Wednesday, March 22, 2023

सलमान खान की भांजी बॉलीवुड में करेंगी जबरदस्त एंट्री, खूबसूरती में कटरीना से लेकर माधुरी तक पड़ेंगी फीकी इस फिल्म में आएंगी नजर

सलमान खान की भांजी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। अलिजेह अग्निहोत्री नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर सौमेंद्र पाधी की फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की भांजी हैं। सलमान खान (Salman Khan) की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्नहोत्री हैं। सलमान खान की भांजी बॉलीवुड में करेंगी जबरदस्त एंट्री, खूबसूरती में कटरीना से लेकर माधुरी तक पड़ेंगी फीकी।

अलिजेह अग्निहोत्री की बॉलीवुड में एंट्री (Alizeh Agnihotri entry in Bollywood)

965924 alizehagnihotri profile3

अब इस परिवार की अगली पीढ़ी भी बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार है। बीते दिनों अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान के डेब्यू की खबर सामने आई थी। वैसे तो हर साल कई लोग फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू करते हैं, लेकिन कोई स्टार के परिवार का अगर कोई किड स्टार डेब्यू कर रहा हो तो यह बहुत ही खास हो जाता है। यही कारण है की अलिजेह अग्निहोत्री के फिल्म में आने को लेकर भी कई चर्चा हो रही है बॉलीवुड की हसीनाएं इनकी खूबसूरती के आगे फीकी पड़ेंगी।

ये भी पढ़िए सनी देओल की पत्नी दिखती है हुस्न की क़यामत, खूबसूरती के आगे फैल हो जाएंगी बॉलीवुड हसीनाएं, तस्वीरे देख उड़ जाएंगे होश

अलिजेह अग्निहोत्री इस फिल्म में आएंगी नजर (Alizeh Agnihotri will be seen in this film)

alizeh agnihotri 921x1024 1

सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनने वाली अलिजेह अग्निहोत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अपनी एक्टिंग से लोगों का कितना आकर्षित कर पाती हैं। बता दें कि डायरेक्टर ‘सौमेंद्र पाधी’ को उकी वेब सीरीज और फिल्म ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ के लिए काफी मशहूर माने जाते है।

अलिजेह अग्निहोत्री सोशल मीडिया में मचा रही तहलका (Alizeh Agnihotri creating panic in social media)

WhatsApp Image 2021 09 16 at 4.47.46 PM

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) फिल्मों में अभी नजर नहीं आई हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। अलिजेह अग्निहोत्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। उनकी यहां पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। अलिजेह अग्निहोत्री को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और 200 से ज्यादा पोस्ट शेयर करके फैन्स के दिलो पर राज कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular