Thursday, March 30, 2023

Salman khan इस मशहूर एक्ट्रेस से करना चाहते थे शादी इस बड़े कारण से नहीं कर पाए शादी जानिए क्या थी वजह

बॉलीवुड के 80 और 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) आज 55 साल की हो गई हैं। जूही चावला मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा नाम कमाने के बाद ही जूही चावला ने बॉलीवुड में कदम रखा था। जूही चावला अभिनेत्री ने साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था। इसके बाद जूही चावला ने इस इंडस्ट्री को एक से एक हिट फिल्म दी, जिसमें ‘डर’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। अभिनेत्री जूही चावला से सलमान खान भी शादी करने के लिए तैयार थे।

सलमान खान इस मशहूर एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे (Salman Khan wanted to marry this famous actress)

1530713892 Teaser Juhi Chawla rejected Salman Khans marriage proposal

सलमान खान हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। सलमान खान आज तक सिंगल हैं। उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा है। लेकिन एक समय था जब सलमान खान जूही चावला (Juhi Chawla) पर अपना दिल हार बैठे थे। सलमान खान अभिनेता को मन ही मन जूही चावला से प्यार हो गया था। इतना ही नहीं, वह जूही चावला के साथ शादी करने के लिए भी तैयार थे। जूही चावला के पिता की वजह से सलमान खान शादी नहीं कर पाए।

ये भी पढ़िए रकुल प्रीत सिंह के ग्लैमरस अंदाज ने फैन्स के दिलो में लगाई आग, तस्वीरें मचा रही खलबली

सलमान खान उनके घर रिश्ता लेकर पहुंचे थे (Salman Khan reached his house with a relationship)

salman Juhi 1280x720 1

अभिनेता सलमान खान जूही चावला को इतना पसंद करते थे कि वह जूही के पिता के पास इस बारे में बात करने भी उनके घर पहुंच गए थे। सलमान खान ने जूही के पिता से उनका हाथ मांगा था। लेकिन जूही चावला (Juhi Chawla) के पिता ने अभिनेता सलमान खान को रिजेक्ट कर दिया था। यह बात खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताई थी। सलमान ने एक बार कहा था- ‘जूही बहुत प्यारी हैं। मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन जूही के पापा ने मना कर दिया।

जूही चावला की जय मेहता से हुई शादी (Juhi Chawla married to Jai Mehta)

pic 1

अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने जय मेहता से साल 1995 में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे थे। जय मेहता और जूही चावला की पहली मुलाकात राकेश रोशन ने करवाई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी। जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी शादी के बारे में लोगों से छह साल तक छिपाकर रखा था। जब अभिनेत्री पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उनकी शादी की बात लोगों को पता चली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular