Maruti Suzuki Jimny SUV : सड़को पर जलवा दिखाने आ रही पॉवरफुल इंजन के साथ Maruti Jimny, तूफानी फीचर्स और ज्यादा माइलेज से Thar, Gurkha को चटाएंगी धूल। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शानदार ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से देखने को मिल सकता है। maruti जिम्नी एसयूवी में पॉवरफुल इंजन के साथ अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
नई मारुति जिम्नी एसयूवी मे जबरदस्त लुक दिया है

Maruti Jimny एसयूवी में ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर देखने को मिल सकता है। maruti जिम्नी में सिग्नेचर डिजाइन के साथ अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी देखने को मिल सकता है। मारुती जिम्नी एसयूवी में पीछे के दरवाजे पर ईश क्वार्टर ग्लास को रखा गया है और बम्पर-माउंटेड टेल लैंप हैं। मारुती जिम्नी suv में 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते है। Maruti jimny suv में डैशिंग लुक देखने को मिल सकता है।
मारुति जिम्नी एसयूवी में एडवांस सेफ्टी फीचर्स की जानकारी
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Jimny एसयूवी में डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट जैसे फीचर्स शामिल किये जा सकते है। इसके साथ ही रोड एसयूवी होने की वजह से इस मॉडल में सेफ्टी के बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। मारुती Jimny एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV

मारुति jimny में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक इंजन शामिल किया है
New Maruti Jimny एसयूवी में पॉवरफुल और मजबूत इंजन देखा जा सकता है। मारुती जिम्नी एसयूवी में K15B इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुती जिम्नी एसयूवी में ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।