New Maruti Suzuki Jimny SUV 2023 : सड़को पर जलवा दिखा रही Maruti की नई Jimny 5 Door वेरिएंट, पॉवरफुल इंजन और तूफानी फीचर्स से थर थर कापेंगी Mahindra Thar .मारुति सुजुकी कंपनी की बहुत सी गाड़िया भारतीय बाजार में लांच हो गई है। मारुती सुजुकी जिम्नी सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। बतादे ऑटोमेकर जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में कार के 5 डोर वर्जन को लांच करने जा रही है। नई मारुती सुजुकी जिम्नी एसयूवी में स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया है।
मारुती सुजुकी Jimny एसयूवी में ज्यादा स्पेस दिया गया है

नई Maruti Suzuki जिम्नी एसयूवी में 7-इंच यूनिट के बजाय 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, इसके सेकंड रो में भी ज्यादा स्पेस मिल जाता है। मारुती जिम्नी के नए मॉडल में राइट-हैंड ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी जिम्नी को निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम के सपोर्ट के साथ बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Bajaj ने लांच की सबसे कम बजट में नई Pulsar N160, अपडेटेड फीचर्स और शानदार माइलेज के सामने TVS Apache भी भरेंगी पानी
मारुती सुजुकी Jimny एसयूवी में रेट्रो लुक दिया गया है

मारुति सुजुकी Jimny एसयूवी में रेट्रो लुक और स्टाइल वाले गोल हेडलैम्प्स और पारंपरिक फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकता है। मारुती जिम्नी के स्पॉटेड मॉडल की हाइलाइट स्पोर्टी रेड सीट अपहोल्स्ट्री थी जो स्पाई थोड़ी सी दिखाई दे रही। मारुती Suzuki Jimny को हैइस ऑफ-रोड एसयूवी को लो रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। maruti suzzuki जिम्नी में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm दिया गया है, जो बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल और कॉइल स्प्रिंग के साथ 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – नए अंदाज और बेहतरीन माइलेज से सबके होश उड़ाने आ रही Mahindra Bolero, जमकर हो रही बिक्री, कम कीमत में Scorpio से भी ज्यादा स्मार्ट फीचर्स
मारुती सुजुकी Jimny एसयूवी में पॉवरफुल डुअलजेट इंजन दिया गया है

नई Maruti Suzuki जिम्नी एसयूवी में K15C 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन देखने को मिलता है। इसमें ट्रांसमिशन विकल्पों में फोर-व्हील ड्राइव उपयोग के लिए मैन्युअल रूप से संचालित ट्रांसफर केस के साथ जोड़े गए दोनों विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जा सकते है। भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी Jimny एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा Thar और फाॅर्स गुरखा से देखने को मिल जाता है।