Homeखेती समाचारBlack Wheat: साधारण गेहूं की जगह काले गेहूं की खेती से किसान...

Black Wheat: साधारण गेहूं की जगह काले गेहूं की खेती से किसान होंगे मालामाल, जानिए खेती करने की आसान विधि

Benefits Of Black wheat Farming: साधारण गेहूं की जगह काले गेहूं की खेती से किसान होंगे मालामाल, जानिए खेती करने की आसान विधि, भारत में बहुत से किसान गेहू की खेती करते है भारत के कई राज्यों में अलग अलग फसल की खेती करते है किसान अच्छी फसल के लिए किसान बहुत लगन और मेहनत से फसल उगाते है और नए नए तारिक से खेती करते है जिससे उनकी आमदनी अच्छी हो सके जिसमे किसान अलग अलग फसल उगाते है किसान अगर साधारण गेहूं की खेती की जगह काले गेहूं की खेती करे तो किसान को डबल मुनाफा होता है।

यह भी पढ़िए:- Amla Farming: आंवले की खेती करने पर सरकार किसान को दे रही है हजारो को सब्सिडी का फ़ायदा, जानिए कैसे करे आवेदन

काले गेहूं की खेती कैसे करे

image 301

आप भी किसान है तो आप भी साधारण गेहूं की जगह काले गेहू की खेती करना चाहिए काले गेहू की खेती करना बहुत ही आसान है अगर किसान काले गेहू की खेती करे तो साधारण गेहू की जगह आपको काले गेहू की खेती करना चाहिए इसमें आपको सबसे अधिक मुनाफा होगा।

काले गेहूं की बुवाई

image 298

आपको काले गेहू की खेती अक्टूबर से नवंबर महीने में कर लेनी चाहिए काले गेहू की खेती करने के लिए आपको खेती की अच्छे तरह से सिंचाई करके खेत को अच्छी तह नमी पूर्वक तैयार कर ले फिर आपको खेत के हिसाब से एक एकड़ में कितना गेहू चाहिए उसके हिसाब से बुआई कर ले काले गेहू में आपको खाद मिलाकर बुआई करना चाहिए जिससे गेहू बहुत ही जल्द उगने लगेगा और फसल जल्द तैयार हो जाएगी।

कैसे करे काले गेहू की सिंचाई

image 300

काले गेहू की खेती करने बाद इसमें आप 15 से 18 दिन में सिचाई करते रहना चाहिए जिससे की गेहू में नमी बानी रहे और गेहू की फसल अच्छी हो सके।

काले गेहूं और साधारण गेहूं में अंतर

image 294

साधारण गेहू और काले गेहू में यह अंतर है की काले गेहू में आपको एन्थोसाइनीन पिगमेंट ज्यादा पाया जाता है और साधारण गेहू यह काले गेहू के मुकाबले कम पाया जाता है इसलिए साधारण गेहू से काले गेहू की खेती करने में फ़ायदा है।

यह भी पढ़िए:- Khajoor Benefits: सर्दियों में खजूर खाने से इन बीमारियों से मिलेगा जल्द छुटकारा, जानिए इसके फायदे

काले गेहूं खाने के फायदे

काले गेहू में आपको साधारण गेहू के मुकाबले बहुत ज्यादा फ़ायदा है जो लोग काले गेहू की रोटी खाता है उसको कभी हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों में दर्द, एनीमिया जैसी बीमारी का खतरा नहीं होता काले गेहू की डिमांड बहुत ज्यादा है मार्केट में इसलिए किसान अगर काले गेहू की खेती करता है तो किसान को अधिक मुनाफा होगा।

RELATED ARTICLES