Business Idea: सड़क छाप से करोड़ो के मालिक बने बेन फ्रांसिस, जाने शख्स की अद्बुद्ध कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: सड़क छाप से करोड़ो के मालिक बने बेन फ्रांसिस, जाने शख्स की अद्बुद्ध कहानी, ब्रिटेन के रहने वाले बेन फ्रांसिस की आज की कुल संपत्ति 10,790 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वह ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के self-made billionaire हैं. उनकी कंपनी Gymshark जिम के कपड़े बनाती है. ब्रिटेन में उनकी कंपनी ने अब जिमवियर (gymwear) का एक बड़ा बाजार अपने नाम कर लिया है. हालांकि, बेन फ्रांसिस का जन्म किसी रईस परिवार में नहीं हुआ था. उनका बचपन काफी गरीबी में बीता था. उनके पिताजी का एक छोटा सा गैरेज था, जिसकी कमाई से घर चलाना भी मुश्किल था.

यह भी पढ़े : – Hero Splendor को दिन में तारें दिखाने आई Bajaj Platina, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

31 साल के बेन फ्रांसिस ने ऑस्टिन यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. पढ़ाई के खर्च निकालने के लिए उन्हें घर से पर्याप्त पैसा नहीं मिलता था. इस वजह से उन्हें पिज्जा डिलीवरी मैन के रूप में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बचपन से ही बेन आर्थिक परेशानियों से बाहर निकलना चाहते थे. यही कारण था कि वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे. उन्हें ये बात अच्छी तरह समझ आ गई थी कि नौकरी करने से उनके अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं.

यह भी पढ़े : – Creta को मस्ताना भुला देंगी Tata की ये पॉवरफुल कार, धाकड़ इंजन के साथ जाने आकर्षक फीचर्स

जिम में आया आइडिया

बेन फ्रांसिस को व्यायाम करने का बहुत शौक था. वह जिम जाया करते थे. उनके पास जिम में पहनने के लिए अच्छे कपड़ेनहीं थे. उनकी दादी को सिलाई आती थी. उन्होंने अपनी दादी से सिलाई सीखने के लिए कहा ताकि वह खुद के लिए व्यायाम करने के लिए जिम जाने के लिए एक ड्रेस बना सकें. जिम में व्यायाम करते समय उन्हें पता चला कि वहां आने वाले ज्यादातर लोग अपने जिमवियर से खुश नहीं थे. यहीं से उन्हें शरीर के हिसाब से ब्रिटिश लोगों के लिए उपयुक्त जिमवियर बनाने का आइडिया आया.

गैरेज से शुरू किया काम

बेन ने 19 साल की उम्र में 2011 में अपने पिता के गैरेज में ही जिमवियर बनाना शुरू कर दिया. 2012 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर लगा दिया. बेन के माता-पिता और दादी ने उन्हें सिखाया कि वह अपने बिजनेस और ग्राहकों के प्रति हमेशा ईमानदार रहें और क्वालिटी से कोई समझौता न करें. बेन का कहना है कि ये सीख भी उनकी सफलता का राज है.

फिटनेस फेयर ने दिलाई पहचान

शुरुआत के दो सालों तक उन्होंने खुद ही सिलाई और छपाई मशीन की मदद से जिम में पहने जाने वाले कपड़े तैयार किए. ये कपड़े अमेरिकी बॉडी बिल्डिंग स्टाइल और यूरोपियन डिजाइन का मिश्रण थे. उन्होंने ब्रिटेन में एक फिटनेस फेयर में Gymshark के उत्पादों को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम से उन्हें काफी फायदा मिला और उनकी बिक्री 4 हजार डॉलर प्रतिदिन से बढ़कर 50 हजार डॉलर प्रतिदिन हो गई. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी अपने कपड़ों का प्रचार किया.

आज बेन हैं अरबपति

पहले कुछ सालों के संघर्ष के बाद, बेन फ्रांसिस का ब्रांड जिमवियर हिट हो गया. आज यह फैशन की दुनिया का एक जाना माना नाम है. फोर्ब्स रिच लिस्ट के अनुसार, आज बेन फ्रांसिस की कुल संपत्ति 10,790 करोड़ रुपये है. बेन फ्रांसिस ने कनाडाई फिटनेस इंफ्लुएंसर और मॉडल रॉबिन से साल 2021 में शादी की.