सबसे सस्ती ये 400 सीसी बाइक, आते ही KTM और रॉयल एनफील्ड की लगाई लंका, डिमांड इतनी की शोरूम पर लगी भीड़, भारत में ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी 400सीसी की बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) को लॉन्च किया है. लांच होते ही इस बाइक ने अपने धांसू फीचर्स से लोगो पर जादू कर दिया है। लॉन्च होने के महज कुछ ही दिनों के भीतर इस बाइक को 10,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई. कम कीमत पर इस बाइक का धांसू डिजाइन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. बता दें कि ट्रायम्फ ब्रिटेन की बाइक निर्माता है जो अपनी प्रीमियम बाइक्स के लिए जानी जाती है, लेकिन भारत जैसे कॉम्पिटिटिव बाइक मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए कंपनी ने बजाज के साथ साझेदारी में भारत में ही बाइक्स का उत्पादन शुरू कर दिया है. इससे कंपनी स्पीड 400 को सबसे कम कीमत पर लॉन्च करने में कामयाब हो पाई.
ट्रायम्फ स्पीड 400 इस साल लॉन्च हुई कुछ खास मोटरसाइकिलों में से एक है. इसे केवल एक महीने में 15,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. जिससे पता चलता है कि लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता काफी हो गई है. मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू हो गई है. ट्रायम्फ स्पीड 400 पर अभी 10 से 16 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है, जो अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकता है. अब बताया जा रहा है कि इस बाइक की जबर्दस्त डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने तक चला गया है. कंपनी बहुत जल्द इस बाइक की डिलीवरी शुरू करने की जोयना बना रही है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 की खासियत
इस बाइक को इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 और हार्ले-डेविडसन एक्स440 के मुकाबले में उतारा गया है. यह भारत में कंपनी की सबसे किफायती और छोटे इंजन वाली बाइक है. इसे 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, ये कीमत केवल 10,000 यूनिट्स की बुकिंग तक थी. चूंकि अब बुकिंग 10,000 यूनिट्स के पार हो गई है इसलिए अब बाइक की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है.
स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये है और ऑन-रोड कीमत 2.67 लाख रुपये (दिल्ली) से शुरू होती है. यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है. इसकी शुरुआती 10 हजार यूनिट के लिए स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस रखा गया था, जिनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है. अब यह बाइक 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. इस प्राइस प्वाइंट पर स्पीड 400 सीधे तौर पर नई लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन एक्स400 (2.29 लाख-2.69 लाख रुपये), KTM 390 Duke (2.97 लाख रुपये), BMW G 310R (2.85 लाख रुपये) और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (3.03 लाख रुपये-3.31 लाख रुपये) को टक्कर देगी.
ट्रायम्फ स्पीड 400 के फीचर्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. यह बाइक कंपनी के नए पेरिमीटर फ्रेम पर आधारित है. राइडर इनफार्मेशन के लिए कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं.
ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में ब्रिटिश निर्माता की सबसे किफायती पेशकश है, जिसे बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है. इसका निर्माण महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन फैसिलिटी में किया जाता है, जिसकी वर्तमान में उत्पादन क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह है. बाइक तीन पेंट स्कीम- स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है. नई स्पीड 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,000rpm पर 40bhp और 6,500rpm पर 37.5Nm जनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.